क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
चार दिनों से लापता युवक का मिला कुँए में
चार दिनों से लापता युवक मिला कुएं के अंदर….मामला मंडला जिले के हिरदेनगर चौंकी क्षेत्र का है.जहां पर शिवम रघुवंशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट हिरदेनगर चौंकी में की गई थी…जिसके बाद आसपास के इलाके पर युवक की तलाशी की गई…लेकिन युवक का पता नहीं चल सका था…वहीं आज सुबह पदमी गांव में कुएं के अंदर उक्त युवक मिला है…जिसके दोनों हाथ–पैर बंधे हुए थे…तत्काल मामले की जानकारी हिरदेनगर पुलिस को दी गई…जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकाला गया…बताया जा रहा है कि युवक को किसी ने रस्सी से बांधकर फेक दिया था….युवक अभी होश में है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है…फिल्हाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।