ओरछा में सड़को पर दिखे फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन, सेल्फी खिंचाने वालों की उमड़ी भीड़ - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

ओरछा में सड़को पर दिखे फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन, सेल्फी खिंचाने वालों की उमड़ी भीड़

निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में चल रही भूल भूलैया 3 की शूटिंग के लिये ओरछा पहुंचे फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन एक चाट की दुकान पर चाट का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिये। कार्तिक आर्यन के आने का पता ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Updated on:

निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में चल रही भूल भूलैया 3 की शूटिंग के लिये ओरछा पहुंचे फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन एक चाट की दुकान पर चाट का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिये। कार्तिक आर्यन के आने का पता लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी लोग सेल्फी खिंचाते हुए दिखाई दिये।

बता दे कि फिल्म भूलभूलैया 3 की शूटिंग पर्यटन नगरी ओरछा में चल रही है। ओरछा में प्राचीन धरोहरें और महल होने के कारण फिल्म के लिये ओरछा उपयुक्त है।

इसीलिये फिल्म की शूटिंग के लिये ओरछा को तय किया गया है। पिछले तीन चार दिन से ओरछा में फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी यहां की एतिहासिक धरोहरों में फिल्म के कुछ अंश शूट कर रहे है।

आज शूटिंग से समय निकालकर शाम छह बजे अभिनेता कार्तिक आर्यन ओरछा के मुख्य चौराहे पर प्रसिद्ध राजू चाट भंडार पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजू चाट भंडार पर आलू टिक्की और भेल का लुत्फ उठाया।

कार्तिक आर्यन के आने की खबर जैसे ही उनके प्रशंसकों को लगी वैसे ही मौके पर हुजूम उमड़ पड़ा और सेल्फी खिंचने वालों में होड़ मच गई। कार्तिक आर्यन ने भी चाट खाते खाते प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली। बहरहाल अभी कुछ दिन और कार्तिक व उनकी पूरी टीम ओरछा में है और फिल्म की शूटिंग कर रहे है।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!