मनोरंजन

 ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ गाने वाली कौन है कल्याणी मिश्रा भाई ने खोल दिया वायरल गाने के पीछे का राज 

Who is Kalyani Mishra singing 'Main Thaare Paon Ki Juti Na…'? Brother revealed the secret behind the viral song

Kalyani Mishra ‘Main Thaare Paon Ki Juti Na…’ सोशल मीडिया के इस दौर में कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि गाने को लिखने वाला और गाने को अपने बोल देने वाला जितना फेमस नहीं होता है उतना उसे गुनगुनाने वाला फेमस हो जाता है.ऐसी ही बानगी ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’  गाने में देखने को इन दिनों काफी मिल रही है जिसे बिहार की बिटिया कल्याणी मिश्रा के द्वारा गया गया है.असल में यह गाना ज्योति नूरान ने अपनी आवाज दी है.ज्योति नूरन के गाने के अंदाज में बिहार की बेगूसराय जिले की रहने वाली कल्याणी मिश्रा के द्वारा ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ गाना गाकर इसकी क्लिप को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया गया.और देखते ही देखते यह गाना पूरे देशभर में कल्याणी मिश्रा को रातों-रात फेमस कर दिया है. 

 ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ गाने वाली कौन है कल्याणी मिश्रा भाई ने खोल दिया वायरल गाने के पीछे का राज

कौन है कल्याणी मिश्रा क्यों गया ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ 

इंटरनेट पर लोग सर्च कर रहे हैं कि कल्याणी मिश्रा कौन है आपको हम बता देंगे कल्याणी मिश्रा बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के रिमोट इलाका जिसे तेघरा अनुमंडल के ग्राम रघुनंदन की रहने वाली है. इस गाने के वायरल होने की कहानी को लेकर के कल्याणी मिश्रा ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है कि उनके भाई के द्वारा उन्हें चैलेन्ज दिया गया था कि यह गीत वह नहीं गए पाएगी. कल्याणी ने कहा कि वह इस गाने को बहुत ही अच्छे तरीके से गा सकती है. और कल्याणी मिश्रा ने अपने अंदाज में ‘मैं थारे पांव की जूती ना…’ गाने को अपने बोल दे करके आज इतनी प्रसिद्धि हासिल कर ली है कि इस गाने को आज लोग ज्योति नूरन जिन्हों नेइस गाने को अपनी आवाज दी है उन्हें ज्यादा ना जानकार के इस कम उम्र की कल्याणी मिश्रा को लोग जान रहे हैं. 

गीत-संगीते के क्षेत्र में कल्याणी मिश्रा होना  चाहती है सफल 

इंस्टाग्राम और तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स में वायरल होने के बाद में कल्याणी मिश्रा सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है.कल्याणी मिश्रा का अब सपना है कि वह गीत और संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करके अपने जिले का नाम रोशनकरें. वीडियो से बात करती हुई जो कल्याणी मिश्रा ने यह भी कहा है कि मेरे उम्र के जो भी लोग हैं और उनके अंदर अगर कोई ऐसा टैलेंट है तो उसे अपने अंदर ही नरक करके उसे जमाने को दिखाएं.ताकि आपकी एक अलग पहचान बन सके. 

कल्याणी मिश्रा के भाई ने बताई वायरल गीत की असल वजह 

कल्याणी मिश्रा के भाई का कहना है कि उनके बहन के इस टैलेंट को पूरे देश के लोगों ने बहुत सराहा है उन्हें बहुत खुशी होती है.उन्होंने भी वीडियो वायरल होने के पीछे की असल सच्चाई बताई है उन्होंने बताया कि वह इस गाने को सुन रहे थे और अचानक उन्होंने अपनी बहन को इस गाने को लेकर के चैलेंज दे दिया. कल्याणी ने इस गाने को एक दो बार रियाज करने के बाद में गाने की कोशिश की तो इसकी दीदी शांति ने भी इसे प्रोत्साहित किया और उसके बाद कल्याणी मिश्रा ने जो गया है उसे पूरे देश ने सुना है. कल्याणी मिश्रा के भाई ने कहा कि पापा के द्वारा एक रेडियो लाया गया था उसमें गाने सुनकर कि मैं गाने का रियाज किया है. अब मेरी बहन होम थिएटर के माध्यम से गाने का रियाज़ करती है. 

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker