Chhaava Trailer Public Reaction: शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘Chhaava’ पर बनी फिल्म को देखने के लिएलोगों में अभी से ही काफी उत्सुकता पैदा हो गई है 22 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया यह ट्रेलर 3 मिनट 9 सेकंड का बताया जा रहा है ट्रेलर के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया में इस टेलर को लेकर के काफी धूम मच गई है अगर बात करें यूट्यूब की तो यूट्यूब में ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट में शुमार हो गया है इस फिल्म में मुगलों और मराठों के बीच में हुए संघर्ष को बहुत ही आकर्षक और सिनेमैटिक तरीके से दिखाया गया है अगर कमेंट्स की बात करेंतो यूट्यूब में अभी तक 48000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट कर दिया है
जानिए पब्लिक रिएक्शन
फिल्म के ट्रेलर नहीं बता दिया है कि विकी कौशल की एक्टिंग को लोग इस फिल्म में खूब पसंद करने जा रहे हैं एक यूजर ने लिखा है हर हर महादेव एक नंबर,तो वही दूसरे यूज़र ने लिखा है की आउट स्टैंडिंग एक्टिंग विकी सर के द्वारा की गई है और रहमान सर की म्यूजिक भी जबरदस्त है, वही एक ईयर के द्वारा लिखा गया है कि यह ट्रेलर बहुत ही सॉलिड है,कि इस तरह की फिल्मों कीइस देश को जरूर है वही एक यूजर कहता है कि देख लेना मेरी बात पूरी होगी यह ट्रेलर इस साल का ट्रेलर ऑफ द ईयर बनेगा
2024 में रिलीज हो रही थी फिल्म ‘Chhaava’
2024 में पुष्पा 2 के साथ ही इस फिल्म को रिलीज करने का प्लान था लेकिन पुष्पा 2 के क्रेज और अल्लू अर्जुन के अभिनय को देखते हुए इस फिल्म को रिलीजिंग डेट में बदलाव करके किस अब 2025 में रिलीज करने का मन बना लिया गया इस साल वर्ष 2025 के फरवरी में फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा