काफी समय से चर्चा में चल रही ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. अपनी आवाज के जादू से सभी को दीवाना बनाने वाली पूजा ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगी और इसकी खास झलक फिल्म के टीजर में देखी जा सकती है.
पूजा के रोल में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नजर आएंगी लेकिन टीजर में उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है. फिलहाल इस फिल्म के टीजर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
देखें टीजर
टीजर में पूजा ‘पठान’ यानी शाहरुख खान से बात करती नजर आ रही हैं। पूजा का फोन बजता है और वह उसे उठाती है और कहती है, “हैलो, मैं पूजा हूं, तुम कौन हो?” तभी दूसरी तरफ से शाहरुख की आवाज आती है, “पूजा, मैं पठान।” यह सुनकर पूजा कहती हैं, ‘उफ्फ, मेरा पठान कैसा है।’ तो शाहरुख उससे कहते हैं, “पहले से कहीं ज्यादा अमीर, हैप्पी वेलेंटाइन डे पूजा।” वह आगे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए आपको यह ट्रेलर देखना होगा। सोशल मीडिया पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ के टीजर की खूब चर्चा हो रही है। इस टीजर में पूजा कॉल सेंटर से निकलकर सीधे ‘पठान’ से बात करती नजर आ रही हैं।
टीजर में पूजा बेहद अलग और मॉडर्न लुक में नजर आ रही हैं और उनका रोल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना निभा रहे हैं. टीजर में उनका पूरा चेहरा नहीं दिखाया गया है। लेकिन इसकी झलक को इस तरह दिखाया गया है कि फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है.