मेरा पैसाव्यापार

Business Idea :  20 हजार से घर में शुरू करें यह बिजनेस सालभर में कमा लेंगे लाखों 

Car Washing Business Idea : अक्सर आप ऑनलाइन ऐसे बिजनेस आईडियाज के बारे में सोचते रहते हैं जिनमें ना तो आपको बहुत टेक्निकल दिमाग लगाना पड़े और ना ही बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़े और कम पैसे में ही आप ज्यादा मुनाफा कमाना शुरू दिन से चालू कर दें.ऐसा ही एक व्यवसाय आज हम आपको कार वॉशिंग का बताने जा रहे हैं.इस व्यवसाय को स्टार्ट करना जितना इजी है उतना ही यह है डिमांडिंग बिजनेस है.

Business Idea :  20 हजार से घर में शुरू करें यह बिजनेस सालभर में कमा लेंगे लाखों

आजकल की भाग दौड़ वाली जिंदगी मेंहर प्रोफेशनल व्यक्ति और सामान्य व्यक्ति अपने ऐसे काम जिसे करने में काफी समय लगता है उसे पैसे देकर करवाना ज्यादा पसंद करते हैं.हर व्यक्ति की सोच होती है कि जो प्रोफेशनल काम करने वाले होते हैं उनसे बेहतर उसे काम को भी कर देते हैं.कार वॉशिंग को लेकर के भी आम आदमी की यही सोच होती है क्योंकि वह घर में जब कर वॉशिंग करते हैं तो उनके पास ऐसे इंस्ट्रूमेंट नहीं होते हैं जिससे उनके कार की सफाई पूरी तरीके से हो सके.इसलिए कार वॉशिंग का व्यवसाय इन दिनों दिनों दिन बढ़ता ही चला जा रहा है.कार वॉशिंग को अगर आप यह समझ करके ना कर रहे हो कि यह एक छोटा सा व्यवसाय है तो आप इसे बहुत हल्के से ले रहेहैं.आप भरोसा नहीं करेंगे कि अगर आपने किसी नेशनल हाईवे के किनारे अपनी कर वॉशिंग की शॉप डाल दी तो स्थानीय लोगों के साथ-साथ है उसे रोड से गुजरने वाले लोग अपनी कार को वाश करना आपके जरूर पसंद करेंगे.

बड़े ही आसान तरीके से शुरू होने वाले इस व्यवसाय में अगर आपने बहुत ही तन मन धन से इसे शुरू कर दिया लेकिन मानिए बहुत ही कम समय में आपका यह व्यवसाय फलने फूलने लगेगा.व्यवसाय बढ़ने के बाद में आप कार मैकेनिक को रख करके इस व्यवसाय में एक नया अध्याय भी जोड़ सकते हैं.और कार एसेसरीज के माध्यम से भी आप काफी कमा सकते हैं.

Business Idea :  20 हजार से घर में शुरू करें यह बिजनेस सालभर में कमा लेंगे लाखों

कैसे करें शुरू कार वाशिंग का बिजनेस ?

कार वाशिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही शानदार प्रोफेशनल मशीन मार्केट में इन दोनों बहुत ही कम दाम में उपलब्ध हैं.शुरुआती स्टार्टअप में आप ₹12000 से लेकर के मशीन लेकर के इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.वैसे तो कार वॉश करने की मशीन लाखों रुपए तक की मार्केट में मौजूदहै.लेकिन किफायती रेट पर मशीन लेकर के आप इस व्यवसाय को आसानी से शुरू कर सकते हैं.इसके साथ ही छोटी-मोटी एसेसरीज भी आपको बहुत ही कम पैसे में मिल जाएगी.कर वॉशिंग के साथ-साथ आप अपनी शॉप में कर एसेसरीज का सामान अगर लाकर रख लेंगे लेकिन मानिए कर वॉशिंग से होने वाली कमाई के अलावा कर एसेसरीज के सेल करने से जो कमाई आप होगी वह भी कहीं ज्यादा होगी.क्योंकि कर वॉशिंग करने वाला व्यक्ति जब आपकी शॉप में कुछ समय व्यतीत करता है तो वह आपके शॉप में रखे हुए एसेसरीज पर नजर जरूर डालता है ऐसे में संभावना ज्यादा रहती है कि वह आपकी शॉप से कर एसेसरीज के समान कुछ ना कुछ जरूर ले लेगा.

कार वॉशिंग की अच्छी सर्विस बढ़ा देगी आपका व्यवसाय 

कार वॉशिंग में एक औरइंस्ट्रूमेंट की जरूरत पड़ती है वह है वैक्यूम क्लीनर अगर आप 21 से 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर ले लेते हैं जो आपको बहुत ही सामान्य तौर पर 6000 से 9000 के बीच में आसानी से मिल जाएगा.इसके साथ ही आपको वॉशिंग का सामान जैसे शैंपू, हाथों में पहनने के लिए ग्लव्स, टायर में करने के लिए पॉलिश, डैशबोर्ड पॉलिश यह सब लेकर के रखना होगा जो 1000 से लेकर के 3000 के बीच में बहुत ही अच्छी मात्रा में आपको मिल जाएगी.अब बस आप इस सामान को लेने के बाद में एक ऐसी जगह का चयन करिए जहां से कारों की आवाजाही खूब हो और लोग आपके इस दुकान को देख सकें.और आप आएंगे की बहुत ही कम समय में आपकी दुकान में ग्राहकों की संख्या आने लगेगी लेकिन अगर आप सर्विस अच्छी देंगे और कार को बहुत ही अच्छी तरीके से साफ करेंगे और सिस्टमैटिक तरीके से साफ करेंगे तो जो ग्राहक आपकी दुकान में एक बार आएगा वह आपके यहां लगातार आएगा साथ ही आपकी कार्य कुशलता के बारे में वह अपने फ्रेंड्स के बीच भी जरूर इस मामले को शेयरकरेगा.मौत पब्लिसिटी के माध्यम सेआपकी कवास की दुकान बहुत ही कम समय में चल निकलेगी.

कार वाशिंग बिजनेस बना देंगा मालामाल 

वैसे तो कर वॉशिंग का चार्जर लोकेशन के हिसाब से बदलता रहता है लेकिन अगर एक सामान्य तौर पर इसके रेट की बात कही जाए तो 150 से लेकर के 500 के बीच में कार वाश आसानी से हो जाती है.बड़े-बड़े शहरों में कार वॉशिंग के ढाई सौ रुपए अधिकतर लिए जाते हैं.लेकिन जो बड़ी कार्य होती हैं, SUV टाइप की उनके रेट से 500 तक चार्ज किया जा सकते हैं.तो इस तरीके से अगर आप दिन में 20 कर भी अगर आपकी शॉप में आती है लेकिन मानिए आप तीन से चार हजार के मालिक आसानी से बन जातेहैं.क्योंकि कर वॉश के साथ-साथ आपकी शॉप में बाइक पासिंग का काम भी आने लगता है साथ ही अगर आपने अपनी शॉप में कर एसेसरीज का सामान रखा हुआ है तब तो यकीन मानिए आपकी इनकम दोगुनी हो जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा.

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker