Petrol Prices: नोट कर लीजिए इन 10 देशों के नाम जहाँ कई देशों में ₹2.51 प्रतिलीटर मिलता है पेट्रोल जानिए भारत और पाकिस्तान का हाल  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Petrol Prices: नोट कर लीजिए इन 10 देशों के नाम जहाँ कई देशों में ₹2.51 प्रतिलीटर मिलता है पेट्रोल जानिए भारत और पाकिस्तान का हाल 

Editor

Petrol Prices: नोट कर लीजिए इन 10 देशों के नाम जहाँ कई देशों में ₹2.51 प्रतिलीटर मिलता है पेट्रोल जानिए भारत और पाकिस्तान का हाल 
whatsapp

Lowest Petrol Prices: हमारे देश की नहीं पूरे विश्व भर में पेट्रोल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता है.इसके बावजूद भी पेट्रोल की जरूरत लोगों को बनी ही रहती है.हमारे देश की अर्थव्यवस्था में पेट्रोल का एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है.आप अक्सर सोचते होंगे कि पेट्रोल के रेट सबसे ज्यादा सस्ते कहां है तो आज हम देखेंगे कि दुनिया में पेट्रोल सबसे सस्ता कहां मिलता है और हमारे देश में भारत और पाकिस्तान किस नंबर पर आतेहैं.

पूरे विश्व के अलग-अलग देश में पेट्रोल की कीमतें भी अलग-अलग है.इसका सबसे बड़ा कार्य है कि वह देशजिन देशों से पेट्रोल लेते हैं उनसे उनकी दूरी कितनी है. ट्रांसपोर्टेशन खर्च कितना है इसके साथ ही कुछ ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल का रेट बहुत ही सस्ता है.

ईरान

Khabarilal

भले ही आपके देश में पेट्रोल केकी कीमत ₹100 के आसपास है लेकिन दुनिया का देश ईरान एक ऐसा देश है जहां दुनिया भर में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है.ईरान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत  $0.029 (₹2.51) है.ईरान में पेट्रोल का सस्ता मिलने का कारण सबसे बड़ा यह है कि इस देश में तेल के विशाल भंडार हैं और सरकार सब्सिडी भी देती है.

लीबिया

सिर्फ ईरान ही नहीं ईरान के बाद मेंलीबियाका नंबर दूसरे स्थान पर आता है क्योंकि यहां पेट्रोल की कीमत मात्र $0.031 (₹2.51) प्रति लीटरहै.लीबिया एक ऐसा देश है जिसके पास अफ्रीका से भी ज्यादातेल के भंडार हैं.यह उनकी आय का साधन भी है.

वेनिज़ुएला

पूरे विश्व भर में वेनेजुएला का नाम तीसरे स्थान पर आता है.दक्षिण अमेरिका में स्थित वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत प्रतिलीटर $0.035 (₹3.03) है.सबसे बड़े तेल के भंडार भी वेनेजुएलाके पास ही हैं.

Petrol Prices: नोट कर लीजिए इन 10 देशों के नाम जहाँ कई देशों में ₹2.51 प्रतिलीटर मिलता है पेट्रोल जानिए भारत और पाकिस्तान का हाल 

अंगोला

अफ्रीकी देश अंगोला में पेट्रोल की कीमत  $0.328 (₹28.44) प्रति लीटरहै. अंगोला में ही तेल का प्रोडक्शन होता है इस वजह से यहां पेट्रोल काफी सस्ता है और सरकार सब्सिडी भी देती है ताकि रिमोट एरियाज में पेट्रोल आसानी से और सस्ता मिल सके.

मिस्र

पूरे विश्व भर में मिश्र एक ऐसा देश है जो सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में पांच में स्थान पर आता है.यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत $0.339 (₹29.39) प्रति लीटर है. मिस्र देश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को पेट्रोल पर सब्सिडी दी जाती है.मिस्र देश में तेल का प्रोडक्शन भी होता है और यह इस तेल का इस्तेमाल भी करता है.

अल्जीरिया

अल्जीरिया में पेट्रोल के साथ-साथ गैस के भी बड़े-बड़े भंडार हैं.यही कारण है कि यहां पेट्रोल की रिम कीमतों में हमेशा कमी रहती है.1 लीटर पेट्रोल की कीमत अल्जीरिया में $0.340 (₹29.48) प्रति लीटर (528.279 नाइरा) है

कुवैत

दुनिया का ऐसा देश जहां पेट्रोल बनाने की कीमतकी लागत बहुत ही काम है.सरकार यहां अपने नागरिकों को पेट्रोल पर सब्सिडी भी देती है, कुवैत में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत  $0.341 (₹29.56) है. कुवैत अपने देश में समृद्ध तेल भंडारों के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता है.

तुर्कमेनिस्तान

पूरे विश्व भर में आठवें स्थान पर तुर्कमेनिस्तान का नाम आता है.इस देश में पेट्रोल की 1 लीटर की कीमत $0.428 (₹37.11) प्रति लीटर है.इस देश में पेट्रोल के साथ-साथ प्राकृतिक गैस और तेल के काफी बड़े-बड़े भंडार हैं.यही कारण है कि सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए पेट्रोल की कीमतों में काफी कमी रखती है.

मलेशिया

सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में मलेशिया का नंबर नवे स्थान पर आता है.मलेशिया देश में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत $0.467 (₹40.49) है. मलेशिया विश्व भर के कई देशों में तेल का निर्यात भी करता है.

कजाकिस्तान

सबसे सस्ते पेट्रोल वाले देशों की सूची में कजाकिस्तान का नंबर दसवें स्थान पर आता है.कजाकिस्तान अपने देश के नागरिकों को सस्तीऊर्जा भी प्रदान करताहै.यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत  $0.473 (₹41.01) प्रति लीटर है.

भारत और पाकिस्तान

इस बात का अफसोस है कि हमारा देश भारत और पाकिस्तानटॉप 10 लिस्ट से बहुत दूर है.बात अगर करें भारत की तो भारत मेंजो पेट्रोल की कीमत है,यह पूरे विश्व भर में 73 में नंबर पर आता है.वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में 36 में नंबर पर आता है.

Lowest Petrol Prices Petrol Prices
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!