Shorts Videos WebStories search

Jio को पानी पिला रहे हैं BSNL के ये 2 धांसू रिचार्ज प्लान

Content Writer

Jio को पानी पिला रहे हैं BSNL के ये 2 धांसू रिचार्ज प्लान
whatsapp

Jio vs Bsnl : जैसा कि आपको पता है कि हमारे देश में इन दोनों Jio देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है.लेकिन जिओ को हमारे देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ऐसे कुछ प्लान है जो उसे कड़े टक्कर देते हैं.यही कारण है कि हमारे देश में इन दोनों Jio से बीएसएनएल में पोर्ट करने की जो हो रहा है लोगों के बीच में मची हुई है.आईए देखते हैं कि कौन से ऐसे दो प्लान है जिसमें बीएसएनल Jio से कहीं आगे निकल चुका है.और कस्टमर को ज्यादा फायदा हो रहा है.

28 दिन वाला प्लान में 65 रुपए का फायदा 

अक्सर लोग एक महीने के प्लानका रिचार्ज करवाते हैं.यदि आप 28 दिन का रिचार्ज वैलिडिटी रिचार्ज आप Jio में करवाते हैं तो यह आपको 249 रुपए में पड़ता है.जो कि इस 28 दिन वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 1GB उत्तर और 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं रोज.वहीं अगर आप 28 दिन का प्लान BSNL में खरीदने हैं तो यह रिचार्ज प्लान आपको 184 का पड़ता है. मतलब जो प्लान आप Jio में ₹249 में खरीदने हैं वही प्लान आपको₹65 कम यानी 184 रुपए में बीएसएनएल में मिल जाता है.इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेडफ्री कॉलिंग के साथ-साथ 1GB उत्तर पर दे और 100 फ्री एसएमएस रोज मिल जाते हैं.

365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में 1600 का फायदा 

यदि आप हर महीने की रिचार्ज की झंझट से फ्री होकर के पूरे 1 साल की वैलिडिटी का प्लान अगर Jio में लेते हैं तो आपको यह 3599 में मिलता है.इस प्लान में आपको रोज 2.5 जीबी डाटा 100 डेली एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है.लेकिन आप अगर इस प्लान की जगह 1 साल वाला प्लान BSNL का लेते हैं तो इसमें आपको मात्र 1999 रुपए खर्च करने पड़ते हैं.सालाना वाले प्लान में₹1600 काम में आपको बीएसएनल इस प्लान में आपकोप्रतिदिन3 जीबी डाटाप्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देता है.

तो देखा आपने कि यदि आप मंथली रिचार्ज करवाते हैं तो Jio की अपेक्षा आपको BSNL में ₹65 कम खर्च करने पड़ते हैं वही जब आपपूरे 1 साल का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको जो की अपेक्षा बीएसएनल में ₹1600 कम खर्च करने पड़ते हैं.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Jio vs Bsnl
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!