Maruti suzuki recalls cars: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 87,599 गाड़ियां वापस मंगाई हैं। इनमें S-PRESSO, EECO शामिल है। ये सभी बातें 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच की हैं, जो वापस बुलाई जा रही हैं. कंपनी का कहना है, कंपनी के मुताबिक, व्हीकल के स्टीयरिंग पार्ट में कोई प्रॉब्लम आई है. गाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कंपनी कार के मालिकों को मैसेज भेज रही है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.
आपको बता दें कि कंपनी को आशंका थी कि गाड़ियों के स्टीयरिंग टाई रॉड्स में कुछ दिक्कतें हैं. ऐसे में संभव है कि यह टूट जाए या थोड़ा क्षतिग्रस्त हो जाए। इसी वजह से कंपनी 87,599 गाड़ियों को रिकॉल कर रही है। इसमें S-PRESSO, EECO गाड़ियां शामिल हैं.
कार ओनर्स को कंपनी भेजेगी मैसेज
जिन कार ग्राहकों की गाड़ियों में खराबी देखी गई है, उन्हें Maruti Suzuki कॉल/मैसेज करके बुलाएगी. बता दें, इस वर्कशॉप में गाड़ियों में जितनी भी खराबी आई है, उसे बिल्कुल फ्री में ठीक किया जाएगा. बता दें, कंपनी ने आज से यानि 24 जुलाई, 2023 की 6:30 से गाड़ियों को बुलाना शुरू कर दिया है.
कंपनी कार मालिकों को भेजेगी संदेश
मारुति सुजुकी उन कार ग्राहकों को कॉल/मैसेज करेगी जिनकी गाड़ियों में खराबी पाई जाएगी। आपको बता दें कि इस वर्कशॉप में गाड़ियों में आने वाली किसी भी खराबी को बिल्कुल मुफ्त में ठीक किया जाएगा।
बता दें कि कंपनी ने आज यानी 24 जुलाई 2023 को शाम 6:30 बजे से वाहनों की कॉलिंग शुरू कर दी है।