Gold Price Today : सावन के तीसरे सोमवार में सोने के रेट में आई भरी गिरावट सस्ता हो गया सोना  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Gold Price Today : सावन के तीसरे सोमवार में सोने के रेट में आई भरी गिरावट सस्ता हो गया सोना 

Gold Rate Today In India: फ्रेंड्स आज 5 अगस्त 2024 को सावन का तीसरा सोमवार है.जहां पूरे देश भर में दीवालियों में भीड़ लगी हुई है भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए.वही आपके लिए एक बड़ी खबर यह ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

Gold Price Today : सावन के तीसरे सोमवार में सोने के रेट में आई भरी गिरावट सस्ता हो गया सोना 

Gold Rate Today In India: फ्रेंड्स आज 5 अगस्त 2024 को सावन का तीसरा सोमवार है.जहां पूरे देश भर में दीवालियों में भीड़ लगी हुई है भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए.वही आपके लिए एक बड़ी खबर यह है कि सोने के भाव सस्ते हो गए हैं.देश का राजधानी दिल्ली में10 ग्राम सोना 24 कैरेट वाला 70,720 का हो गया है.दिल्ली की अपेक्षा मुंबई और कोलकाता में तो आपको बता दे की 24 कैरेट सोने की कीमत अब आज 70,570 प्रति 10 ग्राम हो गई है वहींइससे भी ज्यादा सोना का रेट चेन्नई में गिरा है जहां आपको 70,350रुपए में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा.वही देश में चांदी 50000 ₹400 प्रतिकिलो के हिसाब से आज उपलब्ध है.

दिल्ली में सोने का रेट 

यदि आप दिल्ली में मौजूद हैं और सोने की ज्वैलरी आइटम्स लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना जिसकी कीमत 64840 रुपए हो गई है प्रति  10 ग्राम के हिसाब से और यदि आप 24 कैरेट सोनासे बनी हुई ज्वैलरी परचेज करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 70720 रुपए हैं.

Gold Price Today : सावन के तीसरे सोमवार में सोने के रेट में आई भरी गिरावट सस्ता हो गया सोना

मुंबई में आज सोने का रेट 

लेकिन दिल्ली वालों से ज्यादा मुंबई वालों की आज बल्ले बल्ले होने वाली है क्योंकि मुंबई में 22 कैरेट सोने की जो कीमत है प्रति 10 ग्राम के हिसाब से वह64699 रुपए हैंवही 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 70570 रुपये है.

अहमदाबाद में आज का सोने का रेट 

लेकिन यदि आप अहमदाबाद के रहने वाले हैं तो आपको 22 कैरेटसोना 64740 प्रति 10 ग्रामऔर 24 कैरेट सोना70620 प्रतिदिन 10 ग्राम मिलेगा 

सोने का रेट 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत रु. 641 या 0.92 प्रतिशत से रु. 70,595 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वैश्विक स्तर पर, मजबूत घरेलू मांग और मजबूत वैश्विक रुझानों के कारण न्यूयॉर्क में सोना 1.12 प्रतिशत बढ़कर 2,508.60 डॉलर प्रति औंस हो गया और दिल्ली में सर्राफा की कीमतें 2 अगस्त को लगातार चौथे दिन 350 रुपये बढ़कर 72,850 रुपये हो गईं। प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!