पैसे न जमा करने के कारण बंद हो गई हैं LIC की पॉलिसी अब ऐसे हो जाएगी शुरू जानिए नया नियम

LIC Policy Revival आपने कोई एलआईसी का प्लान खरीदा था लेकिनप्रीमियम जमाना करने कारण आपका प्लान बीच में ही अधूरा बंद पड़ा हुआ है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि लिक 2 साल का मौका देती है आपको आप प्लान बंद होने के 2 साल तक इसे शुरू कर सकते हैं आईए जानते हैं कि क्या है इसके नियम। 

LIC Policy Revival: अपने परिजनों और बच्चों कीभविष्य की सुरक्षा के लिए आप इंश्योरेंस प्लान खरीदने हैं लाइफ इंश्योरेंस प्लानके प्रीमियम आपको रेगुलर जमा करने होते हैं लेकिन ऐसा कई बार होता है कि आप बीच में आर्थिक समस्याओं में उलझ जाते हैं और इंश्योरेंस के प्रयोग को जमा नहीं कर पाते हैं इसका परिणाम यह होता है कि आपका इंश्योरेंसतो खत्म ही हो जाता है साथ ही प्रयोग न जमा करने का आप काआपकी पॉलिसी भी बंद हो जाती है लेकिन आपको पता होना चाहिए की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 2 साल का मौका आपको देता है रिवाइज करने का इस बीच में आप अपनी एलआईसी की पॉलिसी को पुन शुरू कर सकते हैं तो यदि आप भी समस्या से गुजर रहे हो और आपका भी कोई इंश्योरेंस की पॉलिसी जो बंद पड़ी हुई हो उसे कैसे शुरू किया जाएगा लिए बड़े आसान शब्दों में और आसान भाषा में आज समझते हैं।

ये है पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का तरीका

फ्रेंड्स यदि आपके पास भी कोई ऐसी एलआईसी की पॉलिसी है जो डेढ़ 2 साल से बंद पड़ी हुई है और आपने उसका प्रयोग नहीं जमा किया हुआ है तो जान लीजिए आप इस एलआईसी की पॉलिसी को दोबारा शुरू करके न केवल इंश्योरेंस का जोखिम शुरू कर सकते हैं बल्कि पॉलिसी के पूरे लाभ भी आने वाले समय में आपको मिल सकता है फ्रेंड्स आपको पता होना चाहिए कि इसके लिए आपको बचे हुए प्रीमियम जमा करने होंगे साथ ही इसके ब्याज का भी भुगतान करना पड़ेगा आप लिक के इस प्लान को दोबारा शुरू करने के लिए अपने नजदीकी LIC ऑफिस जाकर के शुरू कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो अपने इंश्योरेंस एडवाइजर को घर बुलाकर के उस कंसर्ट करने के बाद में आप उसके माध्यम से भी अपने प्लान को चालू कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फोन लगा करके दूसरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं जब आप बंद पड़ी हुई इंश्योरेंस पॉलिसी को शुरू करते हैं उसे दौरान आपको कुछ मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करने पड़ते हैं और इस आसन फॉर्मेलिटी के बाद में आपका इंश्योरेंस प्लान दोबारा शुरू हो जाता है।

जानिए क्‍या होता है अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट

फ्रेंड्स आपने अक्सर देखा होगा कि एलआईसी का इंश्योरेंस प्लानएजेंट के माध्यम से बहुत से लोग परचेस कर लेते हैं लेकिन उसे अंत तक एक्टिव पाते हैं बहुत बार तो ऐसा होता है की सिंगल जमा नहीं करने के कारण उनकी वजह से बंद हो जाती है.बंद पॉलिसी को ग्राहक के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है और यह पैसा इंश्योरेंस कंपनी के पास पाया जाता है तो यह अनक्लेमद राशि एलआईसी या इंश्योरेंस कंपनी के पास में जमा रहती है यदि इसका क्लेम नहीं किया जाए तो यह इंश्योरेंस कंपनी के पास जमा ही रह जातीहै.लेकिन आसान फॉर्मेलिटी करने के बाद में इस पेज को लेने की प्रक्रिया भी इंश्योरेंस कंपनियों के पास में होती है।

जानिए कैसे चेक करें अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके परिजनों के द्वारा या आपके नजदीकी लोगों के द्वारा जो इंश्योरेंस का प्लान खरीदा गया था उसकी अनक्लेमद राशि की क्या स्थिति है यदि आप यह जानना चाहते हैं तो इसे आप घर बैठे ही जान सकते हैं.इसके लिए आपको इंश्योरेंस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके पश्चात आप अनक्लेमद अमाउंट आफ पॉलिसी होल्डर की कलम पर जाकर के क्लिक करना होगा.अब आपको इसमें जाहि गई जानकारी को भरना होगा जैसे पॉलिसी नंबर पॉलिसी हॉल का नाम उसकी जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर इत्यादि जानकारी आपको भरनी होगी जैसे ही आप मांगी गई जानकारी को इसमें फिलप कर देते हैं आपके सामने अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट की पूरी जानकारी निकाल करके सामने आ जाती है इसके साथ ही इसमें आपको यह जानकारी मिली जाती है कि आप इस अनक्लेमद अमाउंट को कैसे क्लेम कर सकते हैं आपको इसमें यह भी जानकारी दी जाती है कि आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट से इस अनक्लेमद अमाउंट को सेटल करने के लिए लगते होंगे।

Exit mobile version