25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

महिला वायु अग्निवीर के चयन के लिए उमरिया में विशेष भर्ती अभियान

खबरीलाल : अग्निवीर योजनान्तर्गत उमरिया जिले मे वायु सेना मे महिला वायु अग्निवीर की भर्ती हेतु विंग कमान्डिंग आफीसर, एयरफोर्स, राजीव गांधी परिसर श्यामला हिल्स भोपाल के निर्देशन मे रेल्वे स्टेशन उमरिया मे 17 मई से 19 मई के मध्य ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

खबरीलाल : अग्निवीर योजनान्तर्गत उमरिया जिले मे वायु सेना मे महिला वायु अग्निवीर की भर्ती हेतु विंग कमान्डिंग आफीसर, एयरफोर्स, राजीव गांधी परिसर श्यामला हिल्स भोपाल के निर्देशन मे रेल्वे स्टेशन उमरिया मे 17 मई से 19 मई के मध्य पंजीयन किया जाना है। जिसके लिये रेल्वे स्टेशन उमरिया मे विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान मे अनुभवी प्रषिक्षको द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। कक्षा 11वीं, 12वीं, आईटीआई अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त छात्रायें शिविर मे भाग लेने के पात्र होगे।

कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने प्राचार्य रणविजय प्राताप सिंह महाविद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इस आयोजन का व्यापक प्राचार प्रसार करने तथा आने वाले वायु सेना दल को अवाष्यक सहयोग प्राप्त करने के निर्दश दिये।

error: NWSERVICES Content is protected !!