Shorts Videos WebStories search

Skin Care Tips:  बिना पार्लर गए ही ये 3 चीजें आपके चेहरे पर लाएंगी निखार

Content Writer

whatsapp

Skin Care Tips:  हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा हमेशा खिला-खिला और चमकदार दिखे। लेकिन, अगर त्वचा की ठीक से देखभाल न की जाए तो यह चाहत अधूरी रह जाती है। फिर ख्याल आता है कि क्यों न पार्लर जाया जाए लेकिन पार्लर में खर्चा भी बहुत ज्यादा होता है। हालाँकि, पार्लर जाए बिना घर पर ही त्वचा को निखारा जा सकता है। चेहरे पर निखार लाने के लिए कुछ घरेलू चीजों का समझदारी से इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक आ सकती है। जानिए वो बातें जिनसे आप भी पा सकते हैं दमकती त्वचा।

हल्दी मदद करेगी

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल में कई तरह से किया जा सकता है। हल्दी न सिर्फ चेहरे को चमकाती है बल्कि एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी प्रदान करती है। इससे त्वचा दाग-धब्बे रहित भी दिख सकती है। 2 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और दूध या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। चेहरा चमक उठेगा.

Skin Care Tips:  बिना पार्लर गए ही ये 3 चीजें आपके चेहरे पर लाएंगी निखार
Source : Social Media

एलोवेरा लगाएं

एलोवेरा के सुखदायक गुण त्वचा को चमकदार और पोषण दोनों देते हैं। हालांकि एलोवेरा को चेहरे पर आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन फेस पैक के रूप में लगाने पर इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। एक चम्मच ताजा एलोवेरा का गूदा या एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इस फेस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है। त्वचा चमकदार दिखेगी.

शहद भी है असरदार

शहद को चेहरे पर लगाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इसे ऐसे ही अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। आपको बस शहद को अपनी हथेली पर लेकर अपने पूरे चेहरे पर मलना है और कुछ देर रखने के बाद अपने चेहरे को धोकर साफ कर लेना है। शहद त्वचा को साफ़ करता है, उसे मॉइस्चराइज़ करता है और चेहरे को एंटी-एजिंग गुण भी प्रदान करता है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Glowing Face Skin Care Tips
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!