Chandbali Earrings : चांद जैसा खिल उठेगा आपका चेहरा जब आप स्टाइल करेंगी ये चाँदबली इयररिंग्स
चंबली इयररिंग्स की लेटेस्ट और फाइन डिजाइन जो आपके चेहरे पर ला देंगे चांद सा चमक
Chandbali Earrings : इयररिंग्स ऐसी होती हैं जो आपकी सुंदरता में कई गुना इजाफा कर देती हैं। अगर आप इयररिंग्स को सेलेक्ट करके पहनती हैं और उनकी शॉप और साइज का ध्यान रखती हैं तो आपकी खूबसूरती को लेकर के लोग तारीफों के पुल बांधते थकते नहीं है। इयररिंग्स की एक ऐसी डिजाइन है चांद वाली इयररिंग्स जो आपकी खूबसूरती बिना केवल इजाफा करती है बल्कि लेटेस्ट ट्रेंड वाले फैशन के साथ आपको सेट करती है और आप सैकड़ो की भीड़ में ट्रेंड सेटर बन जाती हैं। तो आईए देखते हैं चांदबली इयररिंग्स की कुछ फाइन लेटेस्ट डिजाइन।
Gold Plated Blue Stone Chandbali Earring
इयररिंग्स इस डिजाइन की तस्वीर ने ही आपका मन मोह लिया होगा। सुंदर और सदाबहार स्टोन के रूप में चांद बाली इयररिंग्स के इस गोल प्लेटेड ब्लू स्टोन मैं आपको देखने को मिलेगा। जब आप इस इयररिंग को किसी भी ऑफर के साथ में कैरी करके किसी भी शादी समारोह में जाती हैं तो यकीन मानिए आप पार्टी के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं।
यह भी पढ़ें : Fancy Payal design 2024 : यह रही अब तक की सबसे फैंसी पायल डिजाइन
Gold Plated Kundan Chandbali Earring
गोल्ड प्लेटेड कुंदन चाँदबली इयररिंग्स बहुत ही पारंपरिक और हस्तशिल्प कला का एक अनुपम उदाहरण है। इयररिंग्स की यह डिजाइन आपको एक ऐसा लुक प्रदान करती हैं जो पूरे माहौल को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम होता है। फेस्टिव सीजन हो या कोई धार्मिक कार्यक्रम इयररिंग आपको स्टनिंग लुक देगी।
यह भी पढ़ें : Ghungroo Anklet : घुंघरू वाली पायलों की खनक से आप जीत लेंगी आप महफिल का दिल
Silver plated dangle ad earrings
सिल्वर प्लेटेड यह लटकन इयररिंग्स लड़कियों के द्वारा खूब पसंद की जाती है। किसी भी तरह के समझ में जाने के लिए यह सिल्वर प्लेटेड लटकन इयररिंग्स जो की अमेरिकन डायमंड से युक्त है बहुत ही डीसेंट लुक आपको देता है। अमेरिकन डायमंड की एक अलग ही चमक होती है अमेरिकन डायमंड जब आप पहनती है तो आपकी खूबसूरती में इजाफा तो होता ही है साथ ही आपकी वजनदारी में भी जबरदस्त इजाफा होता है।
यह भी पढ़ें : Kundan Bangles Design : गोल्ड प्लेटेड और सिल्वर प्लेटेड कुंदन बेगल्स की यह डिजाइन देगी स्टनिंग लुक