लाइफ स्टाइलफैशन

Craft Items for Kids : घर पर पड़े आइटम्स से बच्चों के लिए बनाए ये सुंदर खिलौने

बच्चों के लिए बनाए सेफ और सुंदर खिलौने

Craft Items for Kids : बच्चों के लिए खिलौने लेने जाने से पहले इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। अक्सर आप अपने छोटे बच्चों के लिए जो खिलौने मार्केट से लेकर के आते हैं वह प्लास्टिक के होते हैं और आपको डर रहता है कि बच्चों को कहीं नुकसान ना पहुंचा दे। प्लास्टिक और टीम की बनी हुई खिलौने अगर आप बच्चों के लिए लेकर आते हैं तो आपके दिमाग में ही चिंता बनी रहती है। आज हम आपको कुछ क्राफ्ट आइडिया बताएंगे जिसमें आप घर पर ही पड़े हुए आइटम से बच्चों के लिए ऐसे खिलौने बना देंगे जिससे बच्चों को नुकसान ही नहीं पहुंचेगा। और चोट लगने का डर ही नहीं रहेगा। तो लिए आज इस क्राफ्ट आइटम फॉर किड्स के आर्टिकल में हम तीन शानदार और सुंदर खिलौने बच्चों के लिए बनाना सिखाते हैं जिससे बच्चों को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Craft Items for Kids

Frog Knitting Pattern Craft idea

Craft Items for Kids : घर पर पड़े आइटम्स से बच्चों के लिए बनाए ये सुंदर खिलौने
Craft Items for Kids Make these beautiful toys for children from items lying at home

Craft Items for Kids अगर आपके घर पर उन पड़ा हुआ है और कम मात्रा में पड़ा हुआ है तो हो सकता है कि इसे आप इस होली के सीजन की सफाई में या अगर इस चीज में बच जाए तो दिवाली की सफाई में उसे आप फेंक ही देंगे। लेकिन आप यकीन मानिए कि यह थोड़ा सा बचा हुआ उन आपके बच्चे के लिए इतना सुंदर और खतरे से बाहर का खिलौना बना देगा जो ना बच्चों की आंख में चूहेगा और ना ही उसे खिलौने से बच्चों को खरोच लगेंगी। इस फ्रॉक को बनाने के लिए आपको फोन को दिखाया गया पैटर्न में बुनना होगा। तो हो गया ना फटाफट एक क्राफ्ट आइडिया के माध्यम से बच्चों के लिए खिलौना तैयार।

यह भी पढ़ें : Latest Bangles Design: ये 3 लैटेस्ट बेंगल डिजाइन आपको देंगी फैशनेबल लुक

Cherry doll Craft Idea

Craft Items for Kids : घर पर पड़े आइटम्स से बच्चों के लिए बनाए ये सुंदर खिलौने
Craft Items for Kids Make these beautiful toys for children from items lying at home

अगर आप ऊन के स्वेटर बनाने में माहिर हैं और आपके घर में कुछ अलग-अलग स्वेटर के उन बचे हुए हैं। यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप इसका क्या उपयोग करें अक्सर होगा यह कि आप इन्हें रखेंगे तो अपने वॉर्डरोब में लेकिन कुछ दिनों के बाद इसे फेंकने का मन करने लगेगा। लेकिन फेकने से पहले आप इस आर्टिकल में बनाए गई डॉल को देखिए यह डॉल बची हुई उनसे बनाई गई है और इतनी शानदार और परफेक्ट डॉल है कि आपकी बच्ची के लिए यह एक परफेक्ट खिलौना साबित हो सकता है। इस डॉल से इतना तो आपके बच्चों को खरोच लगेगी और ना ही यह चोट लगने का चक्कर इस डाल से रहेगा। क्योंकि यह ना तो किसी टीन आइटम्स से बनाई गई है और ना ही किसी प्लास्टिक से बनाई हुई है। तो देखिए किड्स फॉर क्राफ्ट आइडिया की दूसरी आइटम के रूप में आप इस डॉल को भी बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Daily Wear Gold Mangalsutra : मंगलसूत्र की यह खूबसूरत डिजाईन करें स्टायल

Crochet patterns Easter bunny and crochet egg pattern Craft idea

Craft Items for Kids : घर पर पड़े आइटम्स से बच्चों के लिए बनाए ये सुंदर खिलौने
Craft Items for Kids Make these beautiful toys for children from items lying at home

घर पर बचे हुए उन से आप एक और आइटम बना सकते हैं वह है यह बनी और कॉकरोच सेट। बच्चों की बहुत ही पसंदीदा कार्टून के इस किरदार को बनाने के लिए आपके घर पर पड़े हुए ऊन की जरूरत पड़ेगी और कुछ छोटे-मोटे आइटम की जरूरत पड़ेगी और एक ऐसा परफेक्ट खिलौना बच्चों के लिए बन जाएगा जिस बच्चे कभी देखने से अलग नहीं करना चाहेंगे। क्राफ्ट आइटम्स फॉर किड्स के इस आर्टिकल में यह सबसे बेस्ट डिजाइन है क्योंकि बच्चों का यह पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर है।

यह भी पढ़ें : Khussas Jutti Design : वेडिंग सीजन में खुस्सा जूतियां आपको देंगीं शाही लुक

Image credit : etsy

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker