Bugadi Earrings Design : पारंपरिक बुगादी इयररिंग्स बढ़ा देगी आपकी खूबसूरती
महाराष्ट्र की पारंपरिक बुगादी इयररिंग्स टॉप फैशन ट्रेंड में शामिल है। इस बड़ी सीजन में इन तीन तरह की बुगादि इयररिंग्स को ट्राई करें।
Bugadi Earrings Design : कुछ ऐसी इयररिंग्स डिजाइन है जो एक क्षेत्र विशेष से जुड़ी होने के बावजूद भी पूरे देश भर में काफी धूम मचा रही हैं। महाराष्ट्रीयन बुगाती इयररिंग्स के हम बात कर रहे हैं जो न सिर्फ महाराष्ट्र में उसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जयपुर, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर भारत के समस्त राज्यों में भी खूब पसंद की जाने वाली इयररिंग्स बन चुकी है। अब तो पटना की गली में दिखने वाली फैशनेबल गर्ल्स के कानों में आपको यही महाराष्ट्रीयन इयररिंग्स दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें : Stylish earrings design : क्या आपने ट्राई किया यह स्टाइलिश इयररिंग
Bugadi Traditional Green/Pink Bugadi
इयररिंग्स की बहुत तरह की डिजाइन मार्केट में मौजूद है जिन्हें आपने वेडिंग सीजन में स्टायल करने के लिए आपने परचेज कर लिया होगा। बुगादी इयररिंग्स एक बहुत ही स्पेशल बहुत ही यूनिक डिजाइन की इयररिंग है जिसे महाराष्ट्रीयन बुगादी इयररिंग्स के नाम से जाना जाता है यह कॉपर एलॉय की बनी होती है बुगादी इयररिंग्स पारंपरिक स्टड इयररिंग्स है और यह इयररिंग्स बहुत ही हाइली फैशन डिजाइन में तैयार की जाती है जो आपको बहुत ही इलैगंस और स्टाइलिश लुक देती हैं।
यह भी पढ़ें : Iftar Party suit design for ladies: ईफ्तार पार्टी में ये लैटेस्ट सूट स्टाइल कर क्रिएट करें सेलिब्रिटी लु
Bugadi Golden Pearl Double Pearl Decorated
पारंपरिक महाराष्ट्रीयन बुगादी इयररिंग्स कि अगले डिजाइन के रूप में यह गोल्डन पर डबल पर डेकोरेटेड इयररिंग्स है जो आपको किसी भी शादी फंक्शन के साथ-साथ है बड़ी-बड़ी पार्टियों में भी आपको एक शानदार और ब्यूटीफुल लुक देने के लिए तैयार है। यह बुगादी इयररिंग्स बहुत ही स्पेशल और बहुत ही यूनिक डिजाइन की इयररिंग्स है जो काफी स्टाइलिश लुक आपको प्रदान करती हैं।
यह भी पढ़ें : Khussas Jutti Design : वेडिंग सीजन में खुस्सा जूतियां आपको देंगीं शाही लुक
Wedding Wear Bugadi Pearl Decorated
शादी समारोह में आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए यह बुगाती की पारंपरिक इयररिंग्स बहुत यूनिक बहुत ही लेटेस्ट इयररिंग्स है इसमें आप देख सकती हैं कि इसमें पर ड्रॉप इयररिंग्स में लगाए गए हैं पिंक स्टोन इसकी शोभा बढ़ा रहे है, गोल्ड प्लेटेड पैटर्न में बनी हुई है बुगादी इयररिंग्स आपको हर तरह के आउटफिट के साथ में बहुत ही उम्दा और शानदार लुक देती है।
यह भी पढ़ें : Oxidised mangalsutra Design : ऑक्सिडाइज्ड मंगलसूत्र की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन करें स्टाइल
Image credit : hayagi