Holi 2024 : अब तो बच्चे कर रहे है मोदी-योगी पिचकारी के लिए बड़ी जिद्द पेरेंट्स ढूढ़ ढूढ़ है परेशान - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Holi 2024 : अब तो बच्चे कर रहे है मोदी-योगी पिचकारी के लिए बड़ी जिद्द पेरेंट्स ढूढ़ ढूढ़ है परेशान

Holi 2024 : वर्ष 2024 में होली का त्योहार 25 मार्च को पूरे देश में मनाया जाना है। पूरे बाजार होली के पिचकारियों से सज गए हैं रंग गुलाल गली-गली मिल रहे हैं। लेकिन इस साल होली के त्यौहार में ...

Photo of author

Priyanka

Priyanka

Updated on:

Holi 2024 : अब तो बच्चे कर रहे है मोदी-योगी पिचकारी के लिए बड़ी जिद्द पेरेंट्स ढूढ़ ढूढ़ है परेशान

Holi 2024 : वर्ष 2024 में होली का त्योहार 25 मार्च को पूरे देश में मनाया जाना है। पूरे बाजार होली के पिचकारियों से सज गए हैं रंग गुलाल गली-गली मिल रहे हैं। लेकिन इस साल होली के त्यौहार में मोदी और योगी वाली पिचकारी खूब धूम मचा रही है। मोदी और योगी वाली पिचकारी की डिमांड इतनी बढ़ चुकी है कि अब तो बच्चे पेरेंट्स से मोदी और योगी वाली पिचकारी की मांग कर रहे हैं। और पैरेंट्स भी क्या करें वह मार्केट में ढूंढ-धुन करके परेशान है कि मोदी-योगी वाली पिचकारी कहां मिलती है।

यह भी पढ़ें : Rang Barse Lyrics in Hindi : होली में अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे भीगे चुनरवाली मचाएगा धूम

ऐसा नहीं है मार्केट में पिचकारियों की कमी है या डिजाइन की कमी है। लेकिन यह मोदी और योगी का जलवा ही है कि छोटे-छोटे बच्चे भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। इन पिचकारियों की खास बात यह है कि इसमें मोदी और योगी की तस्वीर छपी हुई है।

यह भी पढ़ें : Fancy Necklace Design : नवरात्र में गरबा के दौरान ये फैंसी नेकलेस डिजाईन देंगे परफेक्ट लुक

क्या है पिचकारी की खासियत

मोदी-योगी पिचकारी को पसंद करने का सबसे बड़ा कार्य है कि इसमें अधिकतम 2 लीटर या उससे ज्यादा पानी भरा जा सकता है। ज्यादा पानी भर जाने के कारण मोदी योगी वाली पिचकारी को बच्चे खूब डिमांड कर रहे हैं। पैरेंट्स भी बेचारी क्या करें मार्केट में इतनी डिमांड होने के कारण मोदी योगी वाले पिचकारी हर दुकानों में जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है।

यह भी पढ़ें : Evil Eye Bracelet Design : ये ब्रेसलेट बचाएंगे आपको बुरी नजर से देंगे आपको स्टाइलिश लुक

मोदी-योगी पिचकारी की कीमत

मोदी-योगी पिचकारी की कीमत की बात करें तो यह मार्केट में ₹150 से लेकर के ₹200 तक के बीच में मिल रही है। कहीं-कहीं डिमांड ज्यादा होने कारण लिया है ₹300 तक की भी मार्केट में खूब बिक रही है।

कहां से ले सकते हैं मोदी-योगी वाली पिचकारी

यदि आपके बच्चे भी जिद कर रहे हैं कि उन्हें मोदी योगी वाली पिचकारी चाहिए तो आप नजदीकी मार्केट में जाकर के जल्द से जल्द इसे खरीदने की कोशिश करें। क्योंकि मोदी-योगी वाली पिचकारी मार्केट में बहुत जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है।

यह भी पढ़ें : Ear Cuff Earrings : खुद को देना है मॉर्डन लुक स्टाइल करें ईयर कफ़ डिजाइन

RNVLive

Priyanka

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।

error: NWSERVICES Content is protected !!