Sawan Teesra Somvar Images, Wishes: आज है सावन 2024 का तीसरा सोमवार दोस्तों को भेजिए ये शुभकामना के अच्छे सन्देश
Sawan Teesra Somvar Images, Wishes (सावन के तीसरे सोमवार की शुभकामनाएं): आज पूरे देश में सावन सोमवार का तीसरा दिन है.देश भर में तीसरा सामान सोमवार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है.देश भर के समस्त ज्योतिर्लिंगों सहित सभी मंदिरों मेंजहां भगवानभोलेनाथ विराजमान है वहां खास भीड़ देखने को मिल रही है.श्रद्धालु और भक्त इस दिन भगवान भोलेनाथ का दूध और जल से अभिषेक करते हैं साथ ही अपने जीवन भर में सुख समृद्धि कामना के लिए उनसे आशीर्वाद भीमांगते हैं.यदि आप सावन के तीसरे सोमवार को अपने इष्ट परिजनों को कुछ अच्छे संदेश भेजना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इसमें बहुत ही परफेक्ट और शानदार बधाई संदेश लेकर आए है.
Sawan Teesra Somvar Images, Wishes(सावन के तीसरे सोमवार की शुभकामनाएं): वैसे तो पूरे साल भर भगवान शिव की पूजा पूरे देश में होती है लेकिन सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा का बहुत ही विशेष महत्वहै.सावन के महीने में सोमवार का भी बहुत महत्व है और आज 5 अगस्त कोसावन का तीसरा सोमवारहै.ऐसे में सुख समृद्धि और ऐश्वर्या की कामना के लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा बहुत ही महत्वरखती है.भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से न केवल जीवन में सुख समृद्धि आती है इसके साथ ही उत्तरोत्तर उन्नति के मार्ग भी खुलते हैं.सामान के इस तीसरे सोमवार में यदि आप अपने प्रिय जनों को बधाई संदेश और शुभकामनाएं भेज करके उनके जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे संदेश लेकर आए हैं.
Sawan Teesra Somvar Images, Wishes: आज है सावन 2024 का तीसरा सोमवार दोस्तों को भेजिए ये शुभकामना के अच्छे सन्देश
Happy 3rd Sawan Somwar 2024 Wishes, Messages, Quotes
करता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोई।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की रिमझिम बूंदों में शिव का वास है,
हर हर महादेव का गूंजता शोर आसपास है।
भोलेनाथ का आशीर्वाद हो सब पर हर पल,
सावन का महीना सभी को लगे खुशहाल और खास है।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको सावन सोमवार का त्योहार।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ सावन में भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है
बंद किस्मत का ताला खुल जाता है
अंधेरों में भी खुला दरवाजा नजर आता है
जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव सृजन भी हैं, शिव संहार भी हैं
शिव आकार भी हैं, शिव निराकार भी हैं
शिव रूप भी हैं, शिव विचार भी हैं
शिव अदृश्य भी हैं, शिव साकार भी हैं
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं