Republic Day Recipe: देशभक्ति के जश्न में शामिल करें तिरंगा पेड़ा, सेलिब्रेशन का असली मजा आएगा - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Republic Day Recipe: देशभक्ति के जश्न में शामिल करें तिरंगा पेड़ा, सेलिब्रेशन का असली मजा आएगा

Sub Editor

Republic Day Recipe: देशभक्ति के जश्न में शामिल करें तिरंगा पेड़ा, सेलिब्रेशन का असली मजा आएगा

जनवरी का महीना आते ही हर भारतीय के दिल में आजादी की एक खास लहर महसूस होती है। ठंडी हवाओं के बीच 26 जनवरी का इंतजार हमें हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और हमारे गणतंत्र की याद दिलाता है। यह वह समय होता है जब देशभक्ति का जज्बा हर गली, हर चौक और हर घर में झलकता है।गणतंत्र दिवस के मौके पर न सिर्फ आजादी का जश्न होता है, बल्कि यह दिन हमारे संविधान और मिलने वाले अधिकार की भी याद दिलाता है। इसलिए हर घर में देशभक्ति के गीत की गूंज शुरू हो जाती है। हमें हर चीज पर गर्व महसूस होने लगता है और एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य को भी याद दिलाता है।

अगर आपके मन में भी इसी तरह के इमोशन आते हैं, तो आप मिठास से इस भावना को और बढ़ा सकते हैं। जी हां, आप तिरंगा थीम से प्रेरित होकर पेड़ा तैयार कर सकते हैं। इससे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं, बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को करना होगा। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं तिरंगा पेड़ा बनाने की आसान विधि

Republic Day Recipe: देशभक्ति के जश्न में शामिल करें तिरंगा पेड़ा, सेलिब्रेशन का असली मजा आएगा
Republic Day Recipe: देशभक्ति के जश्न में शामिल करें तिरंगा पेड़ा, सेलिब्रेशन का असली मजा आएगा

तिरंगा पेड़ा की विधि

सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करके रखें। फिर एक कड़ाही को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें।जब कड़ाही गर्म हो जाए, तो इसमें दूध का पाउडर और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।इसे लगातार चलाते हुए हल्की आंच पर पकाएं। जब मिश्रण पैन छोड़ने लगे और एक डो के रूप में आने लगे, तब गैस बंद कर दें।अब मिश्रण को ठंडा होने दें, ताकि इसे तीन हिस्सों में बांटा जा सके। मिश्रण के एक हिस्से में हरा रंग डालें और अच्छी से मिलाएं।दूसरे हिस्से को बिना रंग के छोड़ दें। फिर हिस्से में नारंगी रंग और केसर का मिश्रण डालें। अब तीनों हिस्सों से छोटे-छोटे गोले बना लें।अगर आप कुछ और शेप बनाना चाहते हैं, तो इसे भी बना सकते हैं। अगर आप तिरंगा बना रहे हैं, तो सबसे पहले हरे गोले को हल्का चपटा करें।फिर इसके ऊपर सफेद गोले को रखें और हल्का दबाएं। आखिर में नारंगी गोले को ऊपर रखें और पेड़े का शेप दें। फिर एक प्लेट में सजाएं और खाने के बाद सर्व करें।

Sub Editor

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।