Karwachauth Saree Designs : करवा चौथ पर यदि आप पारंपरिक लुक पाना चाहती हैं और ऐसी साड़ी की तलाश में हैं जिसे पहन कर आप खूबसूरत भी लगें और पूजापाठ के दौरान पारंपरिक भी, तो आपकी तलाश यहाँ आकर पूरी होती है, हम आपके लिए लाए हैं कॉटन सदियों का विशेष कलेक्शन जो की आजकल ट्रेंड में चल रहा है. सदियों की इस कलेक्शन में आपको जो साड़ी दिखाने जा रहे हैं वो एकदम लेटेस्ट हैं.
Cotton Gadwal Saree | कॉटन गढ़वाल साड़ी
भारत की तेलंगाना राज्य की गढ़वाल जिले में बनने वाली हस्त निर्मित गढ़वाल साड़ियों की बड़ी विशेष शैली है, गढ़वाल साड़ी में पूरी बॉडी कॉटन की और बॉर्डर रेशम का और पल्लू जरी का बनाया जाता है। साड़ी इतनी हल्की होती है कि इसे माचिस की डिब्बी में पैक किया का सकता है। बहुत की लाइट वेट गढ़वाल साड़ी को आप इस करवा चौथ में ट्राई कर सकती है।
Red Embroidered Banarasi Silk Saree | लाल कढ़ाई वाली बनारसी सिल्क साड़ी
लाल कढ़ाई वाली बनारसी सिल्क साड़ी बनारसी सिल्क साड़ी के हर धागे में सुन्दरता होती है,लाल कढ़ाई वाली बनारसी सिल्क साड़ी के साथ खुद को शाश्वत सुंदरता महसूस करेगी आप. इस साड़ी को पहनने के बाद कलात्मकता और परंपरा की उत्कृष्ट कृति लगेगी आप.
Red ruffle saree | organza saree | sheer embroidered saree
और यदि आप फुल रेड साड़ी पहन कर लुक अपना विंदास रखना चाहती हैं तो रेड रफल साड़ी,ओर्गेंजा साड़ी या फिर sheer embroidered saree पहन सकती है, तीनो साड़ियों में सिल्वर की ज्वेलरी काफी खूबसूरत लगेगी. इन तीनो सदियों को आप ऑनलाइन मार्किट के साथ साथ ऑफलाइन भी खरीद सकते है.