Diwali Dress Designs : इस दिवाली दो सूट कलर ज्यादा ट्रेंड में रहने वाले हैं, वैसे तो सबसे पहले आपके मन में जो रंग आता है वह है रेड या मेहरून इस दिवाली में (Diwali Dress Designs) अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो यह दो कलर जरूर ट्राई करें रेड और मेहरून के अलावा
Green Colour Suits Combination
आप देख सकती है कि ग्रीन कलर बहुत ही अमेजिंग रंग है इस दिवाली में (Diwali Dress Designs) यह ग्रीन रंग आपको डिफरेंट लुक देगा. ग्रीन के कोई भी शेड्स जैसे लाइट या डार्क आप यूज कर सकती हैं जो की बहुत अच्छा लुक देगा ग्रीन कलर में सलवार, प्लाजो, कुर्ती में अगर आपको मेहरून मिक्स करना है तो ग्रीन के साथ मेहरून मिक्स कर सकती हैं लाइट या डार्क कलर का कलर कॉन्बिनेशन भी स्ट्रेच करवा सकते हैं.
Yellow Colour Suit Combination
येलो कलर भी अपने आप में रॉयल कलर होता है येलो कलर बहुत ही अमेजिंग लुक देता है इसे आप रेड या मेहरून के साथ मिक्स करके पहन सकती हैं, अगर आपको आल ओवर यलो नहीं रखना चाहती है तो इस दिवाली (Diwali Dress Designs) पर आपको बहुत ही डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देगा तो हम आपको यही कहेंगे कि आप अगर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इन दो रंगों को ट्राई करिए.