Dulhan payal design : दुल्हन पायल की लेटेस्ट डिजाइन पहन खिल उठेगी आप
शादी पार्टी या फिर अन्य पार्टी में जाने के लिए अगर आप सजना चाहती हैं तो ट्राई करिए दुल्हन पायल के लेटेस्ट डिजाइन
Dulhan payal design : भारतीय शादीशुदा नारी के लिए पायल का महत्व एक ज्वेलरी से भी बढ़कर है। शादीशुदा महिलाएं पायल को बड़े ही चाव से पहनती हैं। चाहे किसी कार्यक्रम में जा रही हूं या ना जा रही हूं यह घर में सामान्य जीवन व्यतीत कर रही हूं हर महिला के पैर में आपको एक लेटेस्ट पायल जरूर दिख जाएगी। लेकिन जब महिलाएं किसी शादी पार्टी के लिए या बड़े कार्यक्रम के लिए तैयार होती हैं तो उन्हें लगता है क्योंकि पास कुछ ऐसी पायल हो जो सबसे हटकर हो। या जो लड़कियां दुल्हन बनने जा रही हैं वह भी अपने लिए कुछ खास पायल की खोज में लगी रहती हैं। आज हम दुल्हन पायल की कुछ लेटेस्ट डिजाइन आपके लिए लेकर आए हैं। सुधीर किस बात की लिए देखते हैं दुल्हन पायल की लेटेस्ट डिजाइन।
यह भी पढ़ें : New designer necklace : लेटेस्ट डिजाइनर नेकलेस आपको देंगे परफेक्ट लुक
यह भी पढ़ें : designer gold mangalsutra : डिजाइनर गोल्ड मंगलसूत्र की डिजाइन हो रही हैं ट्रेंड
दुल्हन हमेशा एक ऐसी पायल ढूंढती है जो न केवल लेटेस्ट डिजाइन की हो बल्कि उसमें कुछ हटकर भी कारीगरी की गई हो। आप देख सकते हैं कि जिन पायलों को हमने आपके लिए लाया है यह काफी हटकर पायल है मार्केट से। पायल में की हुई लाल और पिक और वायलेट कलर की कारीगरी मीनाकारी कारीगरी का अद्भुत उदाहरण है।
इसके साथ ही आप देख सक रहे हैं की पायल में नीचे लटकन लगी हुई है उसके साथ में छोटे-छोटे घुंघरू भी लगे हुए हैं। लटकन में लगी हुई घुंघरू की मधुर ध्वनि जब आपके पैरों से निकाल करके जाएगी तो यकीन मानिए महफिल में रंग जम जाएगा। और हर कोई आपको सिर्फ आपको ही देखता रह जाएगा।
यह भी पढ़ें : Hair jewellery design : स्टाइल करें यह तीन लेटेस्ट हेयर ज्वेलरी डिजाइन
तो यदि आपने इस वर्ष अपनी शादी का प्लान किया हुआ है या फिर आप किसी खास शादी में शामिल होने जा रही हैं। तो दुल्हन पायल की डिजाइन आपके लिए बेहद ही शानदार साबित होने वाली है। सुधीर किस बात की आज ही इस लेटेस्ट पायल के लिए आप नजदीकी शोरूम में इस तस्वीर को दिखाकर कि इसे ले सकती हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी परचेस कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Latest gold earrings design : स्टाइल करें गोल्ड इयररिंग्स के लिए यूनिक डिजाइन