Shorts Videos WebStories search

Bhojpuri Navratri Song: अक्षरा सिंह का “माई के सजाओ रे” गाना हुआ जमकर वायरल

Editor

whatsapp

शारदीय नवरात्रि के लिए भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर-एक्टर अक्षरा सिंह ने मां दुर्गा के लिए एक खूबसूरत नवरात्रि स्पेशल गाना गाया है, जो खूब वायरल हो रहा है. यह देवी गीत है ‘माई के सजाओ रे’, जिसमें अक्षरा सिंह मां दुर्गा के स्वरूपों का वर्णन करती हैं और उनके श्रृंगार को अपने गीत के माध्यम से प्रस्तुत करती हैं, जिसकी प्रस्तुति बेहद मनमोहक और मनमोहक है. अक्षरा सिंह का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. अक्षरा सिंह के इस भक्ति गीत की गूंज अब पूजा पंडाल में सुनाई देने लगी है.

अपने देवी गीत ‘माई के सजाओ रे’ के बारे में अक्षरा सिंह ने कहा कि शक्ति की देवी मां दुर्गा हमेशा अपने भक्तों के साथ खड़ी रहती हैं और उनका श्रृंगार भी बेहद सुंदर और मनमोहक लगता है. माँ दुर्गा, शक्ति का अवतार होने के अलावा, चारों लोकों में सबसे सुंदर हैं और उनकी सुंदरता कल्याणकारी है। मां का हर रूप हमारे दिलों में बसता है. हम नवरात्रि के 9 दिनों में उनके सभी रूपों की पूजा करते हैं, ताकि देवी मां की कृपा हमारे जीवन पर बनी रहे। मेरा यह गीत भी मानवा के चरणों में समर्पित है, जिसे सभी भक्तजन सपरिवार सुनें और ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद दें।

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह द्वारा अपनी मां के लिए गाया गया देवी गीत ‘माई के सजाओ रे’ भी खूब वायरल हो रहा है. अक्षरा हर साल नवरात्रि के मौके पर अलग-अलग गाने लेकर आती हैं और उन्हें मां दुर्गा को समर्पित करती हैं. भक्तों के हृदय में. इस बार भी अच्छी बात है कि एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं. उसी श्रेणी के गीतों में यह देवी गीत “माई के सजाओ रे” है। इसके गीतकार छोटू यादव हैं. म्यूजिक डायरेक्टर शिशिर पांडे हैं. पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।

akshara singh Bhojpuri Navratri Song Bihar news Featured News Patna news अक्षरा सिंह का "माई के सजाओ रे"
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!