आम आदमी पार्टी पर दिल्ली कोर्ट के फैसले के बाद हमलावर हुई प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल
प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल मीडिया से हुई रूबरू , कहा भाजपा सरकार के इशारे पर अरविंद केजरीवाल सहित नेताओ को बदनाम करने की साजिश कथित दिल्ली शराब घोटाला महज झूठ का पुलिंदा, मनीष सिसोदिया , संजय सिंह को फंसाने की कोशिश, ED और CBI का हो रहा है दुरुपयोग मध्यप्रदेश की जनता देगी जवाब
देश मे चर्चित दिल्ली के शराब घोटाले में कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई है और आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भाजपा सरकार पर हमलावर हो गयी है। और केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगा रही है ।
मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि कथित दिल्ली के शराब घोटाले में झूठ के पुलिंदे के सहारे भाजपा सरकार ने अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब करने , आम आदमी पार्टी के मंत्री मनीष सिसोदिया , राज्य सभा सांसद संजय सिंह को फंसाने की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी , 100 करोड़ रिश्वत लेने के आरोप कोर्ट में झूठे साबित हुए और भाजपा सरकार के मंसूबे बेनकाब हो गए , आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी ।
Article By : धर्मेन्द्र साहू