मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 144 सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसकी जानकारी कांग्रेस ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर दी है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में पुराने चेहरों पर दांव लगाया है.
कांग्रेस ने 230 विधानसभा सीटों में 144 सीट पर ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन की है 86 सीटों पर अभी नाम घोषित होना बाकी है। जिसमें उमरिया जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ और मानपुर के नाम अभी होल्ड हैं