MP BJP 5th List Update : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस फूक-फूक कर कदम रख रही है। यही कारण है कि भाजपा ने जो चार क़िस्त में नामो की घोषणा की उसके बाद एक साथ चारो सूचियों का अध्ययन करने के बाद कांग्रेस ने सिर्फ एक बार मे सूची जारी की।भाजपा ने चार सूचियों में 39,39,1 और 57 कुल 136 नामो की घोषणा की उसके बाद कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए अब जब भाजपा के 94 और कांग्रेस के 86 उम्मीदवार के नामो की घोषणा होना बाकी थी।
आज देर शाम या कल तक आ जाएगी BJP की 5वीं सूची
जैसा की आपको पता ही है कि अभी भाजपा के 94 नाम पर घोषणा होना बाकी है, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों की देर रात तक सीएम हाउस में प्रदेश कोर कमेंटी का मंथन चला। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, भूपेंद्र वीडी शर्मा, भूपेंद्र यादव और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। मिली जानकरी के अनुसार आज शाम तक दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक संभावित है जिसमे नामों की चर्चा के बाद आज शाम तक या कल तक 5 वीं सूची आ सकती है.
नही होगी एक साथ पूरी घोषणा
यह भी बड़ी जानकरी निकल कर आ रही है की अभी 5वीं सूची में (MP BJP 5th List Update) सभी 94 नामों की घोषणा एक साथ नही होगी. कुछ सीटों के नाम रोके भी जा सकते है. इसके पीछे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है, कि कुछ नेता अभी भी भाजपा का दामन थाम सकते है. इसलिए उन सीटों को 5th सूची में फाइनल नही किया जाएगा.
Article By : Aditya Vishwakarma