25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त आएगी की नही जानिए क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने

विधानसभा 2023 के रोड शो का आगाज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शाजापुर से किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में करीब 2 घंटे तक रोड शो किया. इसके पहले मां राजराजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर शाजापुर की ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

विधानसभा 2023 के रोड शो का आगाज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शाजापुर से किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में करीब 2 घंटे तक रोड शो किया. इसके पहले मां राजराजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर शाजापुर की जनता का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि लाड़ली बहना के खाते में राशि 10 तारीख को ही आएगी. बस जैसे मैं 10 तारीख को लाड़ली बहना के खाते में पैसे डालने का कार्यक्रम करता था, वो कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन पैसे हर हाल में लाड़ली बहना के खाते में पहुंच जाएंगे.

रोड शो में शामिल होने पहुचें थे शाजापुर

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए और शहर के कई हिस्सों में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. रोड शो में सांसद महेंद्र सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हेलीपेड से शिवराज सिंह सीधे मां राजराजेश्वरी मंदिर गए. वहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी. लेकिन भाजपा ने उन्हें फिर से शुरू किया. रोड शो के दौरान ट्रैफिक पाइंट पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर ने बुल्डोजर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर फूल बरसाए. गाड़ी से उतरकर शिवराज सिंह युवा मोर्चा के मंच तक भी गए.

कांग्रेस आई, तो बंद हो जाएंगी योजनाएं…

पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस आई, तो गरीबों के लिए भाजपा सरकार की सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी. 15 महीने की सरकार में कांग्रेस ने भाजपा की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था. 2003 के पहले जो मप्र का हाल था, उससे भी बदतर हाल हो जाएगा. कांग्रेस अब अपने अंतिम दौर में है. प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर फिर सरकार बनाएगी. इस बार भाजपा 150 पार करेगी.

10 तारिख को खातों में आएगे पैसे

सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस नही चाहती की प्रदेश की बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त आएं लेकिन मै बता देंना चाहता हूँ कि अगली 10 तारिख को प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खातों में लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त 10 नवम्बर को आएगी,लेकिन इसके लिए जैसा हम कार्यक्रम करके पैसा डालते थे वह नही होगा.

error: NWSERVICES Content is protected !!