25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

सीएम पहुँचे चंदिया बिलासपुर बांध मामले सहित कही ये बड़ी बातें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सरकार नही परिवार चलाता हूँ सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपनी बहनों का सगा भाई हूँ मैं बहनों के लिए कुछ करू मेरी हमेशा से चिंता रही है। मेरी बहनों को ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सरकार नही परिवार चलाता हूँ सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपनी बहनों का सगा भाई हूँ मैं बहनों के लिए कुछ करू मेरी हमेशा से चिंता रही है। मेरी बहनों को छोटी छोटी जरूरतों के लिए पैसे की तंगी बनी रहती थी इसलिए मैंने अपनी प्रदेश की बहनों के लिए लाडली बहाना योजना बनाई ताकि सरकारी कर्मचारी की तरह हर माह कुछ पैसे खाते में आते रहे।

इस बार 7 तारीख को ही पैसा डाल दूंगा क्योंकि धनतेरस के कारण हाथ मे मेरी बहनों के हाथों में आ जाए। मंच से ही शिवनारायण सिंह से कहा कि अभी जो लोग बचे है उनके नाम भी जोड़े जाएगे मेरी बहनों को बता देना।

सीएम ने कहा कि 21 साल की विवाहित और अविवाहित बेटियो को इस योजना का लाभ मिलेगा।

कभी 1 करोड़ 32 लाख बहनों का मैं एकलौता भाई हूँ मेरी बहनों चिंता मत करो मैं 1250 को बढ़ाकर पैसे की व्यवस्था होते ही इसे धीरे धीरे बढाकर 3000 कर दूंगा।

vote
vote

सीएम ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य है कि मैं हर बहन को लखपति स्व सहायता समूह के माध्यम से बनाऊंगा। ताकि मेरी बहनों को आर्थिक स्वतंत्रता मिले।

हमारी व्यवस्था होगी अब सब्सिडी को खत्म कर सीधे खाते में पैसे डालने की व्यवस्था की जाएगी, सिचाई की व्यवस्था के साथ 0 परसेंट पर ऋण की व्यवस्था भाजपा ने की है।

कमलनाथ का मॉडल भरस्टाचार का मॉडल योजनाओं का बन्द करने का मॉडल है कमलनाथ मॉडल,सवा साल की सरकार में कमलनाथ में संबल योजना सहित मेरी कई जनहितकारी योजनाओ को बंद कर दिया था। मेरी बेटियों की शादी के पैसे नही दिए।

अब मेरे गरीब साथी हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन करने जा रहे हैं। मेरा आगामी लक्ष्य है हर गरीब का पक्का मकान बनाना है। सीएम आवास योजना के द्वारा।

साथ ही प्रत्येक परिवार एक रोजगार देने का हर घर मे एक रोजगार दूंगा ताकि ताकि बाहर न जाना पड़े

सीएम ने कहा कि सीएम राइज के 10 स्कूल बांधवगढ़ में बनाऊँगा मेरा लक्ष्य है 25 गाव के बीच मे एक बढ़िया स्कूल बनने का मेरा लक्ष्य है,मैं करोड़पतियों के बच्चो जैसी प्रदेश के बच्चो को दूँगा।

सीएम ने कहा कांग्रेस ने एक बेईमानी की है बड़ी पढ़ाई मेडीकल की अंगेजी में कर दी थी अंग्रेजी के कारण हमारे बच्चे पीछे रह जाते है। इसलिए हमने एमपी में मेडीकल की पढ़ाई हिंदी में पढ़ना शुरू कर दिया है। यह एक बड़ी सामाजिक क्रांति है।जनधन मेरिट लिस्ट औए एक एक अकेली सरकारी स्कूल की मेरिट लिस्ट बनाऊँगा ताकि मेडीकल में उन्हें दाखिला मिल सके। मेडकिल और इंजीनियरिंग की पूरी फीस मामा भरेगा।

सीएम ने कहा इस सब कामो को करने के लिए मुझे आप सबका सहयोग चाहिए। यदि कांग्रेस आई तो फिर प्रदेश बर्बाद हो जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के लिए मंच से कहा की बिलासपुर अतरिया वालो से बता देना की मैं गाव नही डूबने दूंगा डैम को निरस्त करवा देंगे। आपको बता दें कि डैम निरस्तीकरण के मामले को लेकर कुछ माह पहले क्षेत्र वासियों ने काफी आंदोलन किए थे।

error: NWSERVICES Content is protected !!