बैगा परिवारों को पीएम जन मन आवास के माध्यम से झोपडी से मुक्ति दिलाकर पक्का आवास दिलाएं- माननीय राज्यपाल - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

बैगा परिवारों को पीएम जन मन आवास के माध्यम से झोपडी से मुक्ति दिलाकर पक्का आवास दिलाएं- माननीय राज्यपाल

उज्जवला योजना से महिलाओ की जिंदगी हुई आसान एसएचजी से जुडकर महिलाएं कर रही है आर्थिक उत्थान जहां षिक्षा होगी वही समाज आगंे बढेगा बच्चे खूब पढे आगें बढे़ 2025 तक टीबी मुक्त भारत तथा 2047 तक सिकल सेल मुक्त ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

  • उज्जवला योजना से महिलाओ की जिंदगी हुई आसान
  • एसएचजी से जुडकर महिलाएं कर रही है आर्थिक उत्थान
  • जहां षिक्षा होगी वही समाज आगंे बढेगा बच्चे खूब पढे आगें बढे़
  • 2025 तक टीबी मुक्त भारत तथा 2047 तक सिकल सेल मुक्त भारत बनाने में सभी करें सहयोग

उमरिया 23 अगस्त । देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब एवं अत्यंत पिछडी जन जातियों के उत्थान के लिये पीएम जन मन योजना प्रारंभ की है । इस योजना के माध्यम से बैगा, भारिया, सहरिया परिवारों को आवास , उज्जवला गैस, पीएम किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिषन के तहत घर – घर नल से जल , छात्रवृत्ति, षिष्यवृत्ति आदि जैसी सुविधाएं दी जा रही है । उमरिया जिले के डोड़का ग्राम में 202 बैगा हितग्राहियों के आवास बन चुके है । आपने कहा कि बैगा परिवारों को पीएम जन मन आवास के माध्यम से झोपडी से मुक्ति दिलाकर पक्का आवास दिलाए।

       इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक  सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह,  आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन  शुक्ला, पुलिस महा निरीक्षक शहडोल अनुराग शर्मा, कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू , जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी, दिलीप पांडे , सरपंच गेंदा बाई बैगा उपस्थित रहे।

माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिषन के माध्यम से महिलाएं स्व सहायता समूह से जुडकर आर्थिक उत्थान कर रही है । अब गांव की महिलाएं अपनी आवष्यकता की चीजे स्वयं तैयार कर बाजार मे बेचती है तथा लाभ कमा रही है । आपने कहा कि जहां षिक्षा होगी वही समाज आगंे बढेगा बच्चे खूब पढे आगें बढे। इस अवसर पर आपने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 तक टीबी मुक्त भारत तथा 2047 तक सिकल सेल मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होने आव्हान किया कि टीबी के मरीजों को धनी वर्ग गोद लें तथा अक्षय किट प्रदान कर मानवता की सेवा करें । माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांषिक बीमारी है , इसे जड से मिटाने का समन्वित प्रयास आवष्यक है । भारत सरकार ने वर्ष 2047 तक सिकल सेल मुक्त भारत बनानें का निर्णय लिया है । इसके लिए 15 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया गया है । आपने कहा कि स्कूली बच्चों तथा आंगनबाडी के बच्चों एवं गर्भवती माताओं की सिकल सेल की जांच कराएं । विवाह के समय सिकल सेल पीडित जोडो का विवाह नही कराएं , अन्यथा यह बीमारी और लोगों को प्रभावित करेंगी । आपने डोडका ग्राम के अनुभवों को साझा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की ।

क्षेत्रीय विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेष सरकार की योजनाओ से मानपुर जनपद पंचायत लगातार विकास की ओर अग्रसर है । षिक्षा, आवागमन के लिए सुविधाएं बढाई गई है । किसानों को शून्य प्रतिषत ब्याज पर ऋण, महिलाओ को उज्जवला योजना, युवाओ को कौषल प्रषिक्षण दिया जा रहा है ।

                कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि उमरिया के 342 पीवीटीजी बैगा बसाहटों में पी.एम. जनमन के तहत गहन रूप से आईईसी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पीवीटीजी बसाहटों में 9 विभागों की 11 मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदाय किये जाने के उद्देश्य से सर्वे उपरांत आवश्यकताओं को चिन्हित किया गया है। अभियान के तहत पीवीटीजी बसाहटों में आधार पंजीयन/सुधार, समग्र आई.डी., तथा जन-धन खाते खोलने हेतु विशेष शिविर लगाए जाकर, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि का कार्य शिविर के दौरान किया गया है।

जिले में कुल 28028 बैगा परिवारों में 99942 वैगा जनसंख्या निवासरत है ग्राम डोडका में कुल 318 बैगा परिवारों में 974 बैगा जनसंख्या है जिन्हें प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत पात्रता अनुसार जनमन आवास राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, किसान निधि का लाभ दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत डोडका अंतर्गत आधार कार्ड सत् प्रतिशत बनाये गये है। आपडेशन का कार्य अभी भी प्रगतिरत है।

जिले में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना की सभी योनाओं का शतप्रतिशत लाभ चहुचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आरंभ होने से वर्तमान समय तक 368 आधार कैम्प लगाये गये है। डोर टू डोर सर्वे किया जा कर अन्य योजनाओं के सैचुरेशन हेतु जिले अंतर्गत 500 से अधिक कैम्प लगाये गये ।

वर्तमान समय में जिले की मानपुर (जनपद पंचायत जनमन आवास बनाये जाने में प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां आज दिनांक तक 1598 आवास बनाये जा चुके है तथा जिले में वर्तमान समय तक 11639 के लक्ष्य के विरूद्ध 3398 आवास पूर्ण किये जा चुके है। कार्यक्रम का सफल संचालन डीपीसी सुषील मिश्रा ने किया एवं आभार प्रदर्षन सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने किया ।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!