मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान दोनों एक साथ एक मंच पर 15 जनवरी को दिखाई देंगे।15 जनवरी को विदिशा जिले में एक बड़ी आम सभा का आयोजन किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए जिला प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने बताया की 15 जनवरी को होने वाली आमसभा की तैयारी में भाजपा जुटी हुई है।
यह कार्यक्रम पुराने गल्ला मंडी में 15 जनवरी की दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे इस दौरान प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने बताया कि आगामी 15 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा में आगमन है इसकी तैयारी को लेकर यह बैठक का आयोजन किया गया है मुख्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ हेलीपैड से रोड शो के जरिए पुरानी गल्ला मंडी में पहुंचेगी जहां पर आमसभा को संबोधित किया जाएगा इस दौरान 8:30 लाख प्रधानमंत्री आवास वितरित किए जाएंगे इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 से 40000 लोगों के आने की उम्मीद है वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज प्रभारी मंत्री लखन पटेल विदिशा विधायक मुकेश टंडन सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा कुरवाई विधायक हरि सप्रे बासौदा विधायक सहित जिले के कई कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए।