विधानसभा चुनाव से पहली बड़ी उलटफेर प्रहलाद पटेल बने मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
भाजपा में बड़ी उठापटक, बीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के पद से हटाए गए, दमोह सांसद प्रहलाद पटेल बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के अंदरखाने में बीते 3 दिनों से अफवाहों का बाजार काफी गर्म था 2 दिन पहले खबर यह आ रही थी कि कैलास विजयवर्गीय रातोंरात दिल्ली तलब किए गए है तो वही आज दोपहर से ही दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
यदि यह खबर सही है तो चुनाव से पहले यह बड़ी उलटफेर मानी जा रही है. हालांकि इस मामले में भाजपा के प्रवक्ता अनिल पटेल का कहना है कि सोशल मीडिया में चल रही खबर को लेकर कोई पुष्टि नही है ऐसा कोई आधिकारिक जानकरी संगठन की ओर से अभी तक प्राप्त नही हुई है. दावे में कितनी सच्चाई यह तो किसी अधिकारिक पुष्टि के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन सोशल मीडिया में दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को बधाइयों का ताँता लगा हुआ है. वही राहुल निगम नाम की फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भेट करते हुए की तस्वीर भी वायरल हो रही है. यह तस्वीर कितनी पुरानी है या नई है फिलहाल इसकी जानकरी नही लग पाई है.