श्री मनोहर मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित की गई इस धार्मिक कावड़ यात्रा से पहले 40 हजार लीटर गंगा नदी का जल हरिद्वार से टैंकर में भरकर शुजालपुर लाया गया। श्री राम मंदिर मंडी पर गंगा जल का पूजन किया गया। छोटे-छोटे पात्रों में पैक किए गए गंगाजल को जटाशंकर अभिषेक से पूर्व कलश में भरने के लिए महिलाओं को वितरित किया गया।
यह यात्रा राम मंदिर मार्ग से शुरू होकर रोकडीया हनुमान मंदिर चौराहा, टेंपो चौराहा, महात्मा गांधी मार्ग, पुलिस चौकी चौराहा, मंडी बस स्टैंड, प्रेम नगर चौराहा, देव पार्वती विहार मार्ग होकर जटाशंकर महादेव मंदिर पहुंची। पहली बार एक साथ 10 हजार से अधिक लोग बाबा जटाशंकर का एक ही दिन में गंगा नदी के पवित्र जल से अभिषेक करने यहां पहुंचे। महाप्रसादी भंडारे में भी भारी भीड़ पहुंची।
ब्रज कुमार राठौर शुजालपुर मध्य प्रदेश