मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे पॉलिटेक्निक ग्राउंड, शहडोल में “स्कूटी वितरण समारोह” आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत राज्य के कुल 7 हजार 790 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, जिनमें पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले 4 हजार 806 विद्यार्थी और ई-स्कूटी चुनने वाले 2 हजार 984 विद्यार्थी शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले विद्यार्थियों के लिए रु. 90 हजार और ई-स्कूटी चुनने वाले छात्रों के लिए रु. 1 लाख 20 हजार की राशि स्वीकृत की गई है, इस प्रकार कुल 7 हजार 790 लाभार्थी विद्यार्थियों को स्कूटी दी गई है।इसके लिए 79 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह भी उपस्थित रहेंगी।
यह भी पढ़ें : इंतजार होगा खत्म इन सीटों पर सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जानिए 2 सितंबर क्यों है महत्वपूर्ण
इन्हें मिलेगी आज फ्री स्कूटी
गौतलब है कि निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकेन्डरी विद्यालयों में सत्र 2022-23 में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी/(मोटरराईज्ड) स्कूटी क्रय के लिये राशि प्रदाय की जाएगी। इस योजना अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राऐं पात्र होगें, जो प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल (एम.पी.बोर्ड) की हायर सेकंडरी (कक्षा 12वीं ) परीक्षा में किसी भी संकाय में अपनी शाला में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप कर प्रथम स्थान अर्जित किया हो।
यह भी पढ़ें : MP के इस विधानसभा में 21 से 25 अगस्त तक होगा मतदान 25 अगस्त को होगी मतगणना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में रोड शो सहित महिला सम्मेलन में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 23 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे हेलीकाप्टर से दमोह होमगार्ड ग्राउण्ड आगमन होगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री चौहान हैलीपेड से रोड शो के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो हैलीपेड से प्रांरभ होगा, जो तीनगुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौक, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तंभ चौराहा से तहसील प्रांगण पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड शो के उपरांत तहसील ग्राउण्ड में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह जिले के लिए 1600.09 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे। मुख्य मंत्री श्री चौहान बेवस सुनार समूह जल प्रदाय योजना 169.09 करोड़ तथा बेवस सुनार समूह जल प्रदाय योजना 580.73 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।वे सतधारू मध्यम सिंचाई परियोजना 315.65 करोड़ रूपये, सीतानगर सिंचाई 518.09 करोड़ रूपये, चकेरी घाट स्टापडेम कम काजवे 11.61 करोड़ रूपये तथा संयुक्त तहसील कार्यालय भवन दमोह के कार्यो का लोकर्पण करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति नियोजन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल,जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 6 बजे कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां से वे भोपाल के लिये रवाना हो जायेंगे।