उमरिया ज़िले के नौरोजाबाद थाना में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम देवरी के परिजनों ने मृतक संजय सिंह उम्र 29 वर्ष के शव को थाना परिसर में रखकर हंगामा खड़ा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम देवरी में संजय सिंह उम्र 29 वर्ष के साथ गांव के चार आरोपियों ने 29 जुलाई 2023 में किसी बात पर जमकर मारपीट कर दी,घायल संजय सिंह को परिजनों ने श्रीराम अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर इलाज करने से मना कर दिया परियों ने शहडोल के ही अमृता अस्पताल में इलाज करने का प्रयास किया लेकिन हालत गंभीर होने कारण प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए उसके बाद परिजनों ने घायल संजय सिंह को लेकर के बिलासपुर लेकर पहुंचे जहां एक निजी अस्पताल में बीते लगभग डेढ़ माह से उसका इलाज चल रहा था।जिसकी बीती रात 1 बजे के आसपास बिलासपुर के निजी चिकित्सालय में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियों | जल्लाद पति ने पत्नी को लटका दिया कुँए में
मिली जानकरी के अनुसार मारपीट के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था,उक्त प्रकरण सदर मे डाक्टर आदित्य केशरवानी को आहत संजय सिंह की आई चोटों के संबंध मे स्पष्ट बहुमत चाहने हेतु एक लिखित प्रतिवेदन दिया गया था जो डाक्टर व्दारा आहत संजय सिंह को मारपीट से आई चोटो के संबंध में लेख किया गया कि आहत संजय सिंह की चोटे ग्रीवियस इन नेचर व डेन्जर टू लाईफ व आहत संजय सिंह कथन देने योग्य नही होना लेख किया गया है जो डाक्टर द्वारा डेन्जर टू लाईफ मुलाहिजा रिपोट एवं अभिमत प्रतिवेदन में लेख होने से प्रकरण मे 21 अगस्त को चारों आरोपियों के खिलाफ नौरोजाबाद थाना में आरोपी देवेन्द्र सिंह, कैलाश काछी, राजेश पाल, धीरेन्द्र सिंह के विरूद्ध धारा 307 ताहि० का ईजाफा किया गया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई थी मामला तब तूल पकड़ लिया जब बीती रात घायल संजय सिंह जिन्दगी की जंग हार गए।
यह भी पढ़ें : Janmashtami 2023 Date: आज या कल, कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी जानिए पंडित जी ने बताई ये सही डेट और पूजन का शुभ मुहूर्त
परिजनों की माँग
आज 7 सितंबर की शाम 4:00 बजे के आसपास परिजन नौरोजाबाद थाने में मृतक संजय सिंह के शव को रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।खबर लिखे जाने तक परिजन उठने को तैयार नहीं थे पुलिस मौके पर समझाईस दे रही है।
Updating…..