25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

ठेकेदार के गुर्गे अवैध शराब के साथ चढ़े ग्रामीणों के हत्थे

सरई थाना क्षेत्र निवास पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआगांव में शराब ठेकेदार के द्वारा गांव – गांव में भेजवा कर छोटी-छोटी दूकानों एवं गोमतियों शराब की खेप पहुचाई जाती है जिसमें किराए पर लगाए गए बिना नंबर प्लेट बाईक ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

सरई थाना क्षेत्र निवास पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआगांव में शराब ठेकेदार के द्वारा गांव – गांव में भेजवा कर छोटी-छोटी दूकानों एवं गोमतियों शराब की खेप पहुचाई जाती है जिसमें किराए पर लगाए गए बिना नंबर प्लेट बाईक में अवैध रूप से शराब लोड कर जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने महुआगांव मैन बाजार बीच चौराहे पर रोक कर सबके के समाने शराब ठेकेदार की असली करतूतों को उजागर कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई गावों में शराब की खेप पहुचाई व बिक्री की जाती है।जब कभी कभार जनता हल्ला-गुल्ला करती तो एक दो चलाने कर अपनी खानापूर्ति कर लेती है। अवैध शराब की बिक्री क्षेत्र में बन्द हो अन्यथा धारना प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।

सिंगरौली से धर्मेंद्र साहू

error: NWSERVICES Content is protected !!