सरई थाना क्षेत्र निवास पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआगांव में शराब ठेकेदार के द्वारा गांव – गांव में भेजवा कर छोटी-छोटी दूकानों एवं गोमतियों शराब की खेप पहुचाई जाती है जिसमें किराए पर लगाए गए बिना नंबर प्लेट बाईक में अवैध रूप से शराब लोड कर जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने महुआगांव मैन बाजार बीच चौराहे पर रोक कर सबके के समाने शराब ठेकेदार की असली करतूतों को उजागर कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई गावों में शराब की खेप पहुचाई व बिक्री की जाती है।जब कभी कभार जनता हल्ला-गुल्ला करती तो एक दो चलाने कर अपनी खानापूर्ति कर लेती है। अवैध शराब की बिक्री क्षेत्र में बन्द हो अन्यथा धारना प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।
सिंगरौली से धर्मेंद्र साहू