25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

गंभीर होने से एमपी में नही हो रहा था इलाज, 14 बच्चो को निशुल्क हार्ट सर्जरी के लिए भेजा मुंबई

शुजालपुर। शाजापुर जिले के गंभीर हृदय रोग से पीड़ित 14 बच्चे हार्ट सर्जरी कराने शाजापुर जिला मुख्यालय से मुंबई के नारायणा हृदयालय के एसआरसीसी हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन के लिए सोमवार को रवाना हुए। इनकी सर्जरी एमपी में संभव न ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

शुजालपुर। शाजापुर जिले के गंभीर हृदय रोग से पीड़ित 14 बच्चे हार्ट सर्जरी कराने शाजापुर जिला मुख्यालय से मुंबई के नारायणा हृदयालय के एसआरसीसी हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन के लिए सोमवार को रवाना हुए। इनकी सर्जरी एमपी में संभव न होने पर इन्हे मुंबई भेजा गया। शाजापुर कलेक्टर किशोर कम्याल, रेडक्रॉस समिति के पुरुषोत्तम पारवानी सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर बस को उज्जैन के लिए रवाना किया। 13 मरीज, 27 परिजन सहित कुल 40 लोग उज्जैन से ट्रेन द्वारा मुंबई के लिए रवाना हुए।

27 अगस्त 2023 को शुजालपुर के कान्हा का वृंदावन गार्डन परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाजापुर व सालिग राम तोमर सेवा न्यास द्वारा निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर आयोजित किया था। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा आयोजित इस शिविर में एमपी व अन्य प्रदेश के थेलेसिमिया, ब्लड कैंसर पीड़ित 117 मरीजों का भी परीक्षण बेंगलोर के डॉ. सुनील भट्ट ने किया था। मुंबई से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज सेठ ने 67 बच्चों का परीक्षण कर 31 बच्चों को हार्ट ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया था। पहले चरण में 14 बाल हृदय रोगी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन कराने सोमवार को रवाना किए गए। जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ कार्यालय में कलेक्टर किशोर कन्याल, सीएमएचओ डॉ राजू निदरिया, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक हिमांशी काले, सालिग राम सेवा न्यास के सहयोगी नरेंद्र परमार, दीपक परमार, सतीश गोयल, संतोष राजपूत, चांद सिंह राजपूत, जसमत परमार सहित अन्य ने मरीजों को उज्जैन से ट्रेन द्वारा रवानगी दी। शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह भी रास्ते में बस रुकवाकर बच्चों को सफल इलाज के लिए शुभकामनाएं देने पहुंचे।

सांसद महेंद्र सोलंकी ने कराए सबके रिजर्वेशन..

गंभीर बाल हृदय रोगी बच्चों व 40 परिजनों को एक साथ ट्रेन से जाने के लिए रेलवे आरक्षण में समस्या की जानकारी सामने आने पर देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने स्वयं के व्यय पर सभी बच्चों व परिजनों के आरक्षण कराया। रेल मंत्री को विशेष पत्र लिखकर आरक्षण कंफर्म कराया तथा बच्चों को सफल उपचार की शुभकामनाएं दी।

इन बच्चो की होगी हार्ट सर्जरी….

अभयपुर निवासी 3 वर्षीय रचित पिता धर्मेंद्र राठौर, मोहम्मदखेड़ा निवासी 11 वर्षीय यश पिता धर्मेंद्र चौहान, पानखेड़ी कालापीपल निवासी 6 वर्षीय आदित्य पिता राजेंद्र सूर्यवंशी, नीछमा शाजापुर निवासी 7 वर्षीय वेदांत पिता नरेंद्र मेवाड़ा, देहंडी शुजालपुर निवासी 5 वर्षीय मोहन पिता जगदीश पांचाल, मक्सी निवासी 16 वर्षीय अमन पिता अशोक सरिया, शुजालपुर निवासी 6 वर्षीय देवेंद्र पिता संतोष यादव, मोहम्मदपुर पावड़िया निवासी 1 वर्षीय रुद्रांश पिता अखिलेश विश्वकर्मा, खेजडिया निवासी 11 वर्षीय आशीष पिता गौरी शंकर परमार, शाजापुर निवासी 8 वर्षीय कार्तिक पिता सुनील कुशवाह, दुधाना शाजापुर निवासी 4 वर्षीय दीपिका पुत्री दयाराम नायक, बोरसाली शाजापुर निवासी 1 वर्षीय मोहम्मद जैद पिता सरजीत शाह, शुजालपुर निवासी 2 वर्षीय सिदरा पुत्री अखलाक खान, मक्सी निवासी 3 वर्षीय इबादत पिता सोहेल खान की सर्जरी होगी।

शाजापुर// ब्रज कुमार राठौर

error: NWSERVICES Content is protected !!