विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद जिले का आबकारी अमला अलर्ट मॉड पर है जिले में लगातार दबिस देकर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें :The Burning Car : देखते ही देखते कार बन गई आग का गोला
शुक्रवार की देर शाम आबकारी उप निरीक्षक पाली प्रभारी दिनकर तिवारी के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम पाली पहुंची और पाली के वार्ड नम्बर 5 में तीन लोगों के कब्जे से 165 किलो लहन जप्त किया। तीनों और उपयोग खिलाफ आप कार्य के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Article By : मनु उपाध्याय