इंदौर की एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवती पिछले दो दिनों से अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी इसके बाद परिवार जनों ने पूरे मामले में थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और युवती का फोटो और अन्य दस्तावेज जमा कर आए थे इसके बाद पूरे मामले में छानबीन शुरू की गई तो पता चला की युवती एक युवक के साथ चली गई है पूरे मामले में पुलिस ने युवक और युवती को दस्तयाब करने के बाद दोनों से पूछताछ की और राजी मर्जी से थाने के ही परिसर में बने मंदिर में फूल माला पहनवा दी।
दरअसल बताया जा रहा है कि बालिक युवती के अपने प्रेमी युवक के साथ आचनक घर से बिना बताए चली गई थी फिर युवती के परिजनों द्वारा पूरे मामले में एरोड्रम थाने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा तमाम साक्षी और सबूत क्या लेकर जांच पड़ताल करने में जुड़ गया और इसी दौरान दो दिनों के अंदर पुलिस ने युवक और युवती को ढूंढ निकाला और उन्हें थाने लेकर आए जहां पर उनके परिजनों को भी बुलाया गया यहां पर रजामदी के अनुसार युवक और युवती ने थाने के परिसर में बने शिव मंदिर के सामने एक दूसरे को फूल माला डालकर विवाह स्वीकार किया है.
वहीं पूरे मामले में बताया जा रहा है कि एक ही क्षेत्र में रहने वाले युवक युवती में कई दिनों से प्रेम था और और इसी के कारण वह अपने घर से चले गए थे पूरे मामले में थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के बाद उनके परिजनों से चर्चा की गई युवती वा युवक युवती बालिग़ है और परिवार के रजामंदी के अनुसार दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया है और सकुशल उन्हें उनके घर पहुंचा दिया गया है इस दौरान थाने पर गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए जिन्होंने युवती से भी काफी चर्चा की थी.