25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

कांग्रेस प्रत्याशी का जलाया पुतला

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही कांग्रेस में एक बार फिर गुट बाजी  देखने को मिल रही है। शुजालपुर में रामवीर सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया और अपना विरोध दर्ज करवाया, पुतला दहन ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही कांग्रेस में एक बार फिर गुट बाजी  देखने को मिल रही है। शुजालपुर में रामवीर सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया और अपना विरोध दर्ज करवाया, पुतला दहन के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए शराब ठेकेदार नहीं चलेगा, दारू ठेकेदार नहीं चलेगा… के नारे भी यहां लगाए गए।

शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से तीन दावेदार थे। जिसमें योगेंद्र सिंह बंटी बना कांग्रेस जिला अध्यक्ष का टिकिट कटने से नाराज कांग्रेसी अब सिकरवार का विरोध कर रहे है। बीते चुनाव में भी सिकरवार को भाजपा के इंदर सिंह परमार ने 5 हजार से ज्यादा मतों से हराया था।  गोलाना बस स्टैंड पर योगेंद्र सिंह बंटी बना के समर्थकों ने पुतले का दहन कर टिकट वितरण में पैसे के लेनदेन और गलत निर्णय का आरोप लगाया है।

error: NWSERVICES Content is protected !!