चल समारोह में आग के कर्तव्य दिखाना जान जोखिम से भरा हो सकता है एक छोटी सी लापरवाही में जान जा सकती है एक मामला रायसेन जिले के उदयपुरा दुर्गा विसर्जन चल समारोह में आया है जिसमे अखाड़े में आग लगी हुई बनेटी चलना दुर्घटना का सबब बन गया 18 वर्षीय युवक आग के गोले में डीजल डाल रहा था डीजल की कुप्पी फट जाने से जल गया । ख़ड़े लोगो ने उसे बचाया लेकिन आग लगने से घायल हो गया ,तत्काल भोपाल रिफर किया गया है ।
Vedio : दुर्गा विसर्जन चल समारोह में अखाड़े में कर्तव्य करते हुए युवक आग में झुलझा pic.twitter.com/lpVCDnfAlC
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) October 25, 2023
रायसेन जिले के उदयपुरा में दुर्गा विसर्जन चल समारोह में उदयपुरा ब्लाक कांग्रेस नगर अध्यक्ष एवं पूर्व हिन्दुउत्सव समिति अध्यक्ष का बेटा अखाड़े में आग से जलते हुए गोले का कर्तव्य दिखा रहा था । गोले में डीजल डालते समय डीजल की कुप्पी फट गई और युवक को आग लग गई ,युवक भागने लगा । खड़े लोगो ने आग बुझाई लेकिन युवक आग से बुरी तरह झुलस गया । प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया ।