टिकट कटने के बाद छलका खंडवा विधायक का दर्द दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम में निकले आंसू
खंडवा में बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा का छलका दर्द निकले आंसू, दशहरा मिलन समारोह के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का उत्साह देख देवेंद्र वर्मा लगे रोने। खंडवा से उनका टिकट कटाने के बाद उनके समर्थको ने दशहरा मिलन समारोह का कार्यक्रम ...
खंडवा में बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा का छलका दर्द निकले आंसू, दशहरा मिलन समारोह के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का उत्साह देख देवेंद्र वर्मा लगे रोने। खंडवा से उनका टिकट कटाने के बाद उनके समर्थको ने दशहरा मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया था। बता दें कि, स्थानीय पार्टी नेताओं के तगड़े विरोध के चलते विधायक देवेंद्र वर्मा को गंवाना पड़ा अपना टिकट। कार्यकर्ताओं के बीच फफक कर रो पड़े देवेंद्र वर्मा। मंच पर भाषण देने के दौरान भी छलके आंसू।