सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध देशी शराब के निर्माण के लिए बनाई गई अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए शराब बनाने और बेचने में लगी एक शातिर महिला को देसी शराब को बनाने के सामान के साथ हिरासत में लेते हुए न्यायालय में पेश किया है।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरई डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह को यह बड़ी सफलता मिली है।
थाना प्रभारी सरई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि ईटमा की रहने वाली एक महिला बडी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण कर बिक्री करती है तथा आसपास के गाँवो के फुटकर शराब विक्रेता भी आकर शराब ले जाते है। जिसपर बुधवार को उप.नि. प्रदीप सिंह, सउनि.ए.एल. अहिरवार, प्र.आ. संजय सिंह परिहार, आर. ओमप्रकाश शर्मा, आर. बबलू यादव, आर. सदन यादव, आर. धनसिंह डाबर, आर. रविशंकर तिवारी, आर. दिनेश कुमार, आर. धर्मेन्द्र श्रीवास, म. आर. किरण मवासे की दो अलग अलग टीमे बना कर घर में दबिश दी गई।
पुलिस ने पाया कि उसके एक कमरे में शराब बनाने की फेक्ट्री संचालित थी जिसमें दो गैस सिलेन्डर एवं भट्टी में शराब का निर्माण हो रहा था तथा साथ ही पाँच डब्बो में 75 लीटर शराब बन कर तैयार थी तथा 23 डब्बे एवं दो बड़े तसलो में महुआ से शराब बनाने के लिए महुआ लाहन सडाकर तैयार की गई थी, जो करीब 300 किलो था। इस प्रकार महिला से शराब एवं लाहन मिला कर करीब 375 लीटर जप्त किया गया तथा आरोपी महिला चन्द्रवती उर्फ रानी जायसवाल पति तीरथ प्रसाद जायसवाल के खिलाफ अपराध क्र. 1266/23 धारा 34(2), 34(1)(च) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण तैयार कर महिला को गिरफ्तार किया गया, जिसे कल दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।