समाज की कुरीतियों को दूर करने और हिंदुओं में एकता का सूत्रपात करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन शनिवार को उमरिया नगर में निकाला गया।
उमरिया के हृदय स्थल अमर शहीद स्टेडियम से शुरू हुआ यह पद संचलन पूरे नगर से भ्रमण करता हुआ पुनः अमर शहीद स्टेडियम में मैं एकत्रीकरण हुआ और संघ की उद्देश्यों को बताया गया।
इस पथ संचलन में बड़ी संख्या में उमरिया नगर के अलावा पूरे जिले से संघ के स्वयंसेवक सहित बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह शामिल हुए। पूर्ण गणवेश में बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक बड़े ही अनुशासित और राष्ट्रीय सोच के साथ पथ संचलन में चल रहे थे। सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने सावधान खड़े होकर संघ का ध्वज फहराया और ध्वज प्रणाम किया और इसके बाद मंच का बौद्घिक श्रवण किया, पथ संचलन के दौरान नगर वासियों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया।