मकरोनिया के बटालियन रोड स्थित राय हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऑक्सीजन सिलेंडर उतरते वक्त सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई,और एक मजदूर घायल हो गया,जानकारी के मुताबिक है,गाड़ी में सिलेंडर भरकर प्लांट से मजदूर हॉस्पिटल में उतारने आए थे इसी दौरान मजदूर रूपेंद्र कोरी ने सिलेंडर को नीचे उतारा और सिलेंडर में धमाका हो गया।
हादसे में रूपेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही उसका साथी जितेंद्र घायल हो गया,जिसका इलाज चल रहा है मामले की जानकारी लगते ही मकरोनिया पुलिस सहित विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को जांच में लिया।घटना कैसे हुई फिलहाल यह जांच का विषय है।