प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 3 मार्च 2024 को धौहनी ग्राम स्थित ढोली पहाड़ी के पास वाइक सवार दम्पति अपने परिवार के साथ ससुराल जा रहे थे जिसको चार पहिया वाहन से जबरदस्त भिड़न्त हो गया और एक्सीडेंट इतना भयानक था की मौके पर मौत हो गई।
घटना में बृजेन्द्र सिंह तथा उनकी पत्नी सुनीता सिंह की मौत हो गई है वहीं उनके दो बच्चे रीना 05 वर्ष तथा जूही 01वर्ष के घायल होने का समाचार है।
गौरतलब है कि कि मृतक दम्पति अपने ससुराल ग्राम बेटहा डांड़ वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए घर से जा रहे थे किये थे इसी दौरान रोड एक्सीडेंट हो गया
धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट