स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
सड़क पर रखा था दुकान का सामान राहगीर ने टोका तो लगा दी एक्टिवा में आग – MP News
मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले युवक को सड़क पर फाड़ी रखने वाले युवक को टोकना महँगा पड़ गया। इस गुस्साए युवक ने गाड़ी में आग लगा दी।
मामला कुछ ऐसा है कि छिंदवाड़ा में श्याम टॉकीज में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले सुनील अग्रवाल शॉप बंद कर घर जा रहे थे, तभी पुराने जनपद ऑफिस के समीप छोटी mlb के सामने रिपेयरिंग का काम करने वाले युवक बाबा बघेल ने वहाँ रोड पर कुछ सामान रखा हुई है, जिसको लेकर सुनील ने उसे टोक दिया। इसके बाद आरोपी बाबा ने विवाद किया और सुनील के पीछे पत्थर लेकर दौड़ा,तो वो गाड़ी छोड़कर भाग निकले।
इसके बाद बाबा ने मेडिकल स्टोर संचालक सुनील अग्रवाल की एक्टिवा गाड़ी में आग लगा दी। बाद में सुनील ने मामले की शिकायत धरम टेकड़ी पुलिस चौकी में लिखित रूप से की है, जिसे पुलिस ने जाँच में रखा है।
यह भी पढ़ें : शहडोल, सिंगरौली सहित बदले गए 4 जिलों के कलेक्टर कुल 37 IAS और 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के हुए तबादले