Damoh News :फिलहाल इस बार मामला थोडा अलग हैं दरअसल विधायक रामबाई मामला विधानसभा क्षेत्र पथरिया के घोघरा कला गांव का है, जहाँ कई ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की थी, कि सरपंच पति खुमान सिंह ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के एवज में हजारों रुपए लिए, मामले की तह तक जाने के लिए विधायक ने गाँव में चौपाल लगवाई और फ़ोन करके सरपंच पति को मौके पर बुलवाया.पहले तो फ़ोन में सरपंच पति ने आने में आनाकानी की लेकिन जब विधायक रामबाई ने अपने अंदाज में बात की तो पल में सरपंच पति चौपाल में प्रकट हो गए.
विधायक ने चौपाल में लोगों से पूछा कि पैसा किसने दिया
चौपाल ने उन लोगों से पूछा जिन्होंने खुमानसिंह को पैसे दिए थे। जिसके बाद गांव के करीब 15 लोगों ने हाथ खड़े कर दिए। उसने नामों और राशियों की एक सूची तैयार की। रामबाई खुमानसिंह से अब सबके पैसे लौटाने को कहती है, लेकिन सरपंच के पति का कहना है कि मेरे पास अभी इतने पैसे नहीं हैं, मैं अब कुछ दिनों में 10 लोगों को 25 हजार और बाकी को 65 हजार रुपये दूंगा। देना रामबाई द्वारा तैयार सूची के अनुसार सरपंच पति ने कुल 15 लोगों से 91500 रुपये की रिश्वत ली.
जैसे बनेगा पैसे वसूल लूंगी :विधायक
विधायक रामबाई ने चौपाल लगाई तो सरपंच के पति को बुलाकर कहा कि आप इन लोगों से पैसे ले लिए हो, जिसके बाद सरपंच पति इस बात से इनकार करने लगा। तभी विधायक ने बुंदेली में डाटते करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि आपने पैसे लिए हैं। अब, जैसा भी हो, मैं आपसे पैसे लूंगा। इसके बाद सरपंच के पति के तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने चौपाल पर आकर लोगों के पैसे लौटाने की बात कही.
ग्रामीण ने खाई गंगा की कसम
जब विधायक ने हल्ले आदिवासी से से पूछा कि उन्होंने आपसे कितने रुपए लिए हैं तो उन्होंने कहा 8 हजार रुपए। इस पर विधायक ने पास में रखा पानी का घड़ा उठाया और कहा कि क्या तुम गंगा की कसम खा सकते हो कि तुमने 8000 दिए। तो उस आदिवासी ग्रामीण ने पानी से भरा घड़ा अपने सिर पर रख लिया और कहा, मुझे गंगा की सौगंध है और मैं देवी के सामने भी यह कह सकता हूं कि मैंने 8 हजार रुपये दिए. इसके बाद उनके पैसे वापस कर दिए गए।
वहीं, ग्रामीण प्रेमरानी ने कहा कि उससे 4500 लिए गए। सरपंच पति ने मौके पर ही महिला को पैसे भी दे दिए।
झूठी एफआईआर की धमकी
गांव के मनोज आदिवासी ने बताया कि उससे ढाई हजार रुपए ले लिए थे। उन्होंने विधायक को बताया कि उनसे 5000 रुपये की मांग की गई थी. लेकिन उसने सरपंच पति से कहा कि अभी ढाई ले लो, ढाई बाद दे देना। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि अभी तक 15 लोग ही सामने आए हैं। सरपंच के पति ने करीब 200 लोगों से रिश्वत ली है। जब भी किसी ने विधायक से शिकायत करने की बात कही तो उसे धमकाया गया और कहा गया कि अगर किसी ने विधायक से शिकायत की तो उसके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जायेगा. इसलिए बहुत से लोग डरते हैं।
विधानसभा में ऐसी लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी – विधायक
विधायक रामबाई ने कहा कि गांव के लोगों ने शिकायत की थी। जिस पर मैंने कहा, हम दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाएंगे और फिर बात करेंगे। चौपाल में सरपंच पति ने रुपए लेने की बात स्वीकार की। किसी से 10 हजार तो किसी से 5 हजार। हालांकि करीब 150-200 लोग शिकायतकर्ता हैं। लेकिन सामने से 14-15 लोग आ गए। सरपंच ने मेरे सामने कुछ लोगों को पैसे लौटाए और कुछ लोगों से बाद में भुगतान करने को कहा।
विधायक ने कहा कि हमने अपने पूरे क्षेत्र में कहा है कि ग्रामीणों के साथ कोई भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा। जब भी मुझे ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो मैं लोगों के पैसे वापस कर देता हूं। इससे पहले भी मैं अपने क्षेत्र के कई गांवों में अधिकारियों को दी गई रिश्वत की राशि वापस कर चुका हूं।