25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Umaira News : ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने नोटिस जारी वार्डन के दो माह की रोकी गई वेतन वृद्धि कलेक्टर ने दिए निर्देश,ये था कारण

Umaira News :  कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कन्या शिक्षा परिसर डबरौहा का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने  कन्या शिक्षा परिसर में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन, रूम , साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Umaira News :  कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कन्या शिक्षा परिसर डबरौहा का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने  कन्या शिक्षा परिसर में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन, रूम , साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

 

छात्रावास परिसर में मिली व्यापक अनियमितता :

इस दौरान कलेक्टर ने पाया कि छात्राओं को मीनू के अनुसार भोजन नही दिया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट हेतु नोटिस जारी करते के निर्देश दिए । इसी तरह भोजन गुणवत्ताहीन पाये जाने पर फ़ूड सेफ्टी ऑफीसर को तत्काल भोजन की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए गए। पेयजल उपलब्धता की व्यवस्था  वर्तमान में मोटर खराब होने के पर तीन दिन उपरांत भी न सुधरवाने हेतु वार्डन व प्राचार्य को कडी फटकार लगाई साथ ही तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए गये। इसी तरह वार्डन का कार्यालय परिसर में संचालित होना नही पाया गया और न ही कोई रिकार्ड निरीक्षण के दौरान पाए गए। वार्डन की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये गये। दोपहर के भोजन में दाल चावल के अलावा सब्जी नही पाई गई। इसके साथ ही प्राचार्य को भी परिसर में ही रहने तथा व्यवस्थाओं पर प्रभावी निगरानी न रखने के कारण कार्यवाही करने बावत निर्देशित किया ।

छात्राओं के सर्वंगीण विकास पर दें ध्यान : कलेक्टर 

कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी  ने निर्देशित करते हुए कहा कि  पढ़ाई के साथ -साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी , खेलकूद की गतिविधियों को संचालित की जाए। उन्होंने कहा कि छात्राओं को घर की तरह मानकर उनका ध्यान रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए। समस्त परिसर की प्रति दिन साफ सफाई कराई जाए ।   प्राचार्य  कन्या शिक्षा परिसर ने बताया कि परिसर में 467 दर्ज है। शिक्षको की संख्या 20 है । समस्त शिक्षक परिसर में ही निवासरत है । निरीक्षण के दौरान मंडल संयोजक श्रवण चौबे, अधीक्षक उपस्थित रहे।

error: NWSERVICES Content is protected !!