MP News : शादी के टेंट के पीछे खुला पड़ा था सूखा कुआं गिर गया वृद्ध हो गई मौत
शादी समारोह में शामिल होने आए वृद्ध की खुले पड़े कुंआ में गिरने से हुई मौत
MP News : सूखे कुएं में गिरकर हुई मौत का मामला मध्य प्रदेश के मुरैना से आया है.आपको बता दें कि ग्वालियर आनंद नगर निवासी गोपाल यादव उम्र 85 वर्ष 22 अप्रैल को सरनाम सिंह गुर्जर के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। 5 दिन बाद कुएं में वृद्ध का शव मिला।बता दे कि मृतक का बेटा थाना सराय छोला में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। नाटक जोरा के वार्ड 15 में सरनाम सिंह गुर्जर के यहां 22 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने आए और अचानक गायब हो गए। लेकिन किसी ने इस बात का ध्यान नहीं दिया कि गोपाल यादव आए हैं और अचानक कहां चले गए।
क्रिकेट खेलने के लड़कों कोदुर्गंध आने से चल पाता
वार्ड 15 में खोल पड़े कुएं में जो जमीन के समतल था रात के अंधेरे में सड़क पर जाते समय वृद्ध कुएं में गिर गए और तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। 26 अप्रैल को जब कुएं के और पास लड़के क्रिकेट खेलने के लिए गए तो कुएं से दुर्गंध आना शुरू हुई जिससे क्रिकेट खेलने गए लड़कों ने घर वालों को सूचना की और जब मौके पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर वृद्ध को कुएं से निकला वृद्ध की पहचान ग्वालियर आनंद नगर निवासी गोपाल यादव के रूप में पुलिस ने की है मृतक का बेटा थाना सराय छोला मेरी चक्की पद पर पदस्थ हैं
नगर पालिका की बड़ी लापरवाही आई सामने
जौरानगर पालिका द्वारा मध्य प्रदेश शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं अभी हाल ही में बोरवेल में गिरी मासूम ने दम तोड़ा जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहर में खुले पड़े चैंबर नल और कुआं को बंद करने के आदेश दिए लेकिन जावरा नगर पालिका सीएमओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है शहर के बीचो-बीच वार्ड 15 में खुला पड़ा कुआं क्यों नहीं बंद कराया.