15 साल की दुल्हन और 20 साल का दूल्हा का हो रहा था विवाह तभी हुआ ये हाल
- विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन एक्सेस टू जस्टिस फेस2 ने रूकवाया बाल विवाह
- लटेरी के ग्राम चमार उमरिया में हो रहे बाल विवाह को रूकवाने आई खासी परेशानी
- वर्तमान में दुल्हन की उम्र 15 साल और दूल्हे की उम्र 20 साल है इस लिहाज दोनों ही विवाह के योग्य नहीं है
- ग्रामीणों ने बाल विवाह रोकने पहुंची टीम को घेरा जान से मारने की धमकी भी दी
- उनारसी कला थाने से बुलाया गया अतिरिक्त पुलिस बल
- काफी मशक्कत के बाद परिवर्तन विवाह को रोकने के लिए हुए तैयार
विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन एक्सेस टू जस्टिस फेस2 के सदस्यों को लटेरी तहसील के अंतर्गत ग्राम चमार उमरिया में एक नाबालिक किशोरी के विवाह की सूचना मिली थी।
शिकायतकर्ता से दस्तावेज लेने के बाद ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने पुलिस की मदद से और महिला बाल विकास विभाग के सदस्यों के साथ लटेरी के ग्राम चमार उमरिया पहुंचकर विवाह को रोकने का प्रयास किया।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपा शर्मा ने बताया कि काफी परेशानी उनकी टीम के सामने आई ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने की धमकी भी दी … यहां तक की बंधक बनाने का प्रयास भी किया गया… बाद में उनारसी कला थाना से अतिरिक्त पुलिस बल बुलानी पडी।
काफी समझा देने और बाल विवाह की दुष्परिणामों के बारे में समझाएं देने के बाद परिवार विवाह को टालने के लिए तैयार हुआ… बताया गया कि इस विवाह के दौरान दुल्हन की उम्र 15 साल और दूल्हे की उम्र 20 साल थी इस लिहाज हादसे दोनों की ही शादी बाल विवाह के रूप में हो रही थी जैसे रुकवाया गया।